पुलिस ने किया चार मामलों का खुलासा, 5 लाख रुपए के साथ तीन पकड़ा गया

पुलिस ने किया चार मामलों का खुलासा, 5 लाख रुपए के साथ तीन पकड़ा गया

बेमेतरा।  पुलिस अधीक्षक बेमेतरा आई. कल्याण ऐलिसेला  (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अंबर सिंह, भारद्वाज एवं थाना स्टाफ की टीम गठित किया गया।
          दिनांक 12.02.2023 को प्रार्थी टीकम सिंह पिता रोहित सिंह धिवर उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 17 संतोषी मंदिर के पास बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30 व 31.01.2023 के मध्यरात्रि में दुकान के अंदर प्रवेश कर कांच तोडकर मेरे मोबाईल दुकान में रखे 03 नग रीयल मी का ब्लुटूथ 4500/- रूपये एवं एक चार्जर 1000/- रूपये जुमला रकम 5500/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 79/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था विवेचना के दौरान टेकनिकल टीम की मदद एवं मुखबिर सुचना से दिनांक 13.02.2023 को आरोपी 1. गणेश ऊर्फ दादू देवार उम्र 19 साल 2. नकुल देवार उम्र 19 साल दोनो साकिनान वार्ड नं. 05 देवारपारा कबीरधाम थाना व जिला कबीरधाम एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक को कारेसरा चौक बेमेतरा से संदिग्ध हालत में घुमते पाये जाने से घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया तथा थाना नवागढ के अपराध क्रमांक 293/2022 एवं 07/2023 धारा 457,380 भादवि एवं थाना खम्हरिया के अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 457,380 भादवि में चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियो के कब्जे से निम्न मशरूका बरामद किया गया है- 
1. चांदी का पायल 25 नग, 
2. चांदी का चाबी रिंग 06 नग, 
3. चांदी का बाजू बंद 03 नग, 
4. चांदी का करधन 02 नग, 
5. चांदी का बिछिया 16 नग, 
6. सोने का रानी हार 02 नग, 
7. सोने का मंगलसुत्र 01नग, 
8. सोने का नथ 02 नग, 
9. सोने का कंगन 02 नग, 
10. सोने का झुमका 02 नग, 
11. हेडफोन 02 नग 
12. मोटर सायकल 02 नग 
कुल जुमला किमती करीबन 5,00,000/- रूपये को जप्त कर इस्तगासा धारा 41(1-4) जाफौ., 379,34 भादवि. के तहत कार्यवाही की जा रही है। 
     आरोपी – 
1. गणेश ऊर्फ दादु पिता भाषन मरकाम उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 05 देवारपारा कवर्धा थाना व जिला कबीरधाम 
2. नकुल देवार पिता बड्डा देवार उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 05 देवारपारा कवर्धा थाना व जिला कबीरधाम को दिनांक 13.02.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया
      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, हेमंत साहू, छत्रपाल डहरिया, गोपाल राजपूत, पवन सिंह, गोपाल ध्रुव, आरक्षक मुकेश माहिरे, शिवकुमार सेन, मनीष मिश्रा एवं अन्य स्टाफ की सक्रिय भुमिका रही।