अरे ददा.. शासकीय भवनों से 15 पंखा चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा परपोडी पुलिस की कार्यवाही
बेमेतरा। परपोडी पुलिस ने शासकीय भवनों से 15 नग पंखा चोरी करने वाले आरोपी अमित गोड पिता श्याम लाल गोड उम्र 21 साल निवासी परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा और करन कुमार मरकाम पिता लच्छु मरकाम उम्र 23 साल निवासी परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा को पकड़ने में सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 05.01.2023 को प्रार्थी डिलेश्वर मरकाम पिता होरी लाल मरकाम ने थाना परपोडी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रानी अवंती बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय परपोड़ी के कमरे में कुल 05 नग सिलिंग फैन लगा हुआ था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 03.01.2023 के शाम 06.00 बजे से दिनांक 04.01.2023 की सुबह 10:00 बजे के मध्य क्लास रूम के वेन्टीलेटर की ओर से अनाधिकृत रूप से क्लास रूम के अंदर प्रवेश कर कुल 05 नग सिलींग फैन कीमती करीबन 11,250/- रू को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना परपोड़ी में अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 06.03.2023 को प्रार्थी रोहित मिश्रा सफाई दरोगा नगर पंचायत परपोड़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.02.2023 के प्रातः 09 बजे से दिनांक 22.02.2023 के प्रातः 08 बजे के मध्य नगर पंचायत परपोड़ी में स्टेडियम के पास स्थित मंगल भवन के पीछे के चैनल गेट के ताला को तोड़कर अज्ञात आरोपियों द्वारा भवन में लगा 10 नग सिलिंग फैन को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना परपोड़ी में अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि का अपराध कायम किया गया ।
प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था विवेचना के दौरान आरोपी अमित गोड़, करन कुमार मरकाम एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक से उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर कालेज भवन एवं मंगल भवन में चोरी करना पता चला। आरोपियो के कब्जे से कालेज भवन का कुल 05 नग पंखा एवं मंगल भवन से चोरी हुए 10 नग पंखा जुमला 15 नग पंखा किमती करीबन 25 हजार रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक सी. आर. ठाकुर, सउनि भलेन्तिनुस पन्ना, प्र०आर० दिनेश सोनी, आरक्षक पुरुषोत्तक कुंभकार, पियुष सिंह मुकेश पाल, टेकेन्द्र यादव, शिव यादव एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।