शिक्षाकर्मी भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में शिक्षक गिरफ्तार
बिना वैकेंसी के मंत्री कोटा से मोटी रकम लेकर झांसे से नौकरी लगाने का था आरोप
बेमेतरा। बेमेतरा के साजा विकासखण्ड में शिक्षाकर्मी भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साजा थाना पुलिस ने करीब ढाई साल बाद मामले के मुख्य सरगना आरोपी शिक्षक भुनेश्वर शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अभी और कई लोगों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। आरोपी शिक्षक को डीईओ ने निलंबित कर दिया है।
साजा पुलिस थाना में शिक्षाकर्मी नियुक्ति के मामले में दिनांक 09 दिसम्बर 2020 को अपराध क्रमांक 501 दर्ज किया गया था। मामले में 04 लोगों लव कुमार मिश्र, रविकांत साहू, सुनबज डेहरे और ज्योत्सना शर्मा के खिलाफ एफआईआर हुई थी। तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने सहायक शिक्षक भुनेश्वर शुक्ला के नाम से एफआईआर कराया था। लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। साजा के स्थानीय लोगों ने बीईओ, डीईओ और पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को 2020 में ही लिखित शिकायत दी थी। भुनेश्वर शुक्ला, संजय शुक्ला और गोपाल शुक्ला पर बिना वैकेंसी के मंत्री कोटा से मोटी रकम लेकर झांसे से नौकरी लगाने का आरोप था, लेकिन अब तक मामले में कार्रवाई नहीं हो पाई थी। कुछ दिनों पहले बेमेतरा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा पुराने मामलों में कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जिसके बाद पुराने मामलों में पुलिस की कार्रवाई से विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में अभी और कई लोगों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।