धूमधाम से मनाई गई पराक्रम दिवस व वार्षिकोत्सव
ज्ञानोदय एवं संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा का आयोजन
भिलाई। ज्ञानोदय एवं संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर पराक्रम दिवस एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे थे। अध्यक्षता समाज सेवी व शिक्षण समिति सदस्य रामकुमार साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप मे वार्ड पार्षद ललित दुर्गा, श्रीमती नंदनी जांगडे जी,श्री पप्पू चंद्राकर जी शाला समिति के बीआर साहू, श्रीमती वीणा साहू जी अध्यक्ष सोनवानी शिक्षण समिति चरोदा समाजासेवी कोमल जांगडे जी उपस्थित थे। सर्वप्रथम संत कबीर पब्लिक स्कुल से कु.दित्यांशा को तथा ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल से ए.दीक्षा को बेस्ट स्टूडेन्ट आफ द ईयर के अवार्ड प्रतीक चिन्ह मेडल एवं क्राऊन पहनाकर उनका सम्मान किया गया। तत्पश्चात शाला प्रबंधक दयादास साहू द्वारा शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। महिमा नेताम द्वारा नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर संक्षिप्त भाषण दिया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ आए हुए अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर व बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् बच्चो द्वारा हर हर शम्भू गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई।साथ ही साथ बच्चों ने डोला रे डोला,महुआ झरे, एजुकेशन थीम, पापा मेरे पापा, बारहमासी नृत्य के माध्यम से दशर्कों का मन मोह लिया।इस अवसर पर अतिथि उदबोधन मे महापौर निर्मल कोसरे जी ने कहा कि हमे हमेशा अपनी संस्कृति का सम्मान करते हुए समाज हित का कार्य करना चाहिए।भारत भूमि की धरती पर अनेक विविधताए होते हुए भी एक है।हमारा निगम क्षेत्र मिनी इंडिया का प्रतिरुप है।साथ ही साथ महापौर निधि से जी केबिन चरोदा के विकास कार्यो के लिए दस लाख एवं विद्यालय के फर्नीचर हेतु पचास हजार की अनुदान राशि स्वीकृति के घोषणा मंच के माध्यम से की गई।पार्षद ललित दुर्गा ने कहा कि महापौर जी विशाल ह्रदय के है विकास के कार्यो को कभी भी मना नही किए तथा सफल आयोजन हेतु विद्यालय परिवार की प्रशंसा की। श्रीमती नंदनी जांगडे नेकहा कि इस विद्यालय के बच्चों मे प्रतिभा की कमी नही है और यहाँ टीचरो के द्वारा शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिया जाता है जो आज समय की मांग है।समाजसेवी बी आर साहू ने कहा कि हमे हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।हम जैसा सोचते है वैसा बन जाते है। इसलिए हमे हमेशा सभी के बारे मे सदैव अच्छा सोचना चाहिए और सभी का भला हो सके ऐसे कार्य करना चाहिए। वही पप्पू चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा वही अच्छी है जो हमे संघर्ष करने की प्रेरणा दे और अच्छी शिक्षा एक अच्छा चरित्र के निर्माण मे सहायक होता है। कार्यक्रम को कोमल जांगडे एवं संजय साहू ने भी संबोधित किया। मंच संचालन समाज सेवी रामकुमार साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन शाला प्रबंधक दयादास साहू ने किया। इस अवसर पर कोमल जांगडे,कुसुम माँझी,भावना पटेल जी कामेश्वरी,माधुरी साहू, निशा यादव,यामिनी यादव,चांदनी पासी, पायल चौहान, नेहा चौहान, मनीष बाग राखी यादव, दया महानंद संजय साहू ,बोस सर एवं ठाकुर मेडम सहित अन्य शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।