राजस्थान के अधिकारियों ने कुम्हारी स्थित आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

राजस्थान के अधिकारियों ने कुम्हारी स्थित आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

भिलाई। राजस्थान शासन के  उच्च अधिकारियों द्वारा 13 दिसंबर  मंगलवार को छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी का निरीक्षण किया गया। जिसमें निरीक्षक के रूप में डॉ. मोहन लाल यादव (IAS ) राज्य निदेशक परियोजना कमिश्नर स्कूल शिक्षा एवं कमिश्नर ऑफ मिड डे मील ( राजस्थान शासन ), मुरारी लाल शर्मा उपायुक्त ICT शाला दर्पण ( राजस्थान शासन ) विनोद कुमार जैन वरिष्ठ तकनीकी निदेशक(NIC) प्रभारी शाला दर्पण( राजस्थान शासन )  एवं जिला शिक्षा अधिकारी के  प्रतिनिधि के रुप में सुरेंद्र पांडे (DMC), विवेक शर्मा  (APC) उपस्थित थे। निरीक्षकों ने कक्षा पहली  से लेकर 12वीं तक के बच्चों से मिलकर वार्तालाप की एवं विषय से संबंधित कुछ प्रश्न किये, जिसका उत्तर बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक दिया। निरीक्षकों द्वारा विद्यालय की सभी प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया, अटल टिंकरिंग लैब की भी व्यवस्था देखी गई। पूरे निरीक्षण के पश्चात उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट, प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों की शिक्षण अधिगम स्थिति की भी सराहना की एवं सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य के सफलता की शुभकामनये प्रदान किये।