डॉ.आर.के श्रीवास्तव प्रेसिडेंट व आर्किटेक्ट ललित वर्मा बने सेक्रेटरी

रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी द्वारा स्थापना दिवस व पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन

डॉ.आर.के श्रीवास्तव प्रेसिडेंट व आर्किटेक्ट ललित वर्मा बने सेक्रेटरी

भिलाई। रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी द्वारा स्थापना दिवस व पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन  Hotel Bliss International Club and Resort, सोमनी राजनांदगांव में किया गया। 

कार्यक्रम में पूर्व प्रेसिडेंट राजदीप सेन ने रोटेरियन डॉ.आर.के श्रीवास्तव को बैच लगाकर वर्ष 2023-24 के लिए एवं पूर्व सेक्रेटरी विक्रम राज दूबे ने आर्किटेक्ट रोटेरियन ललित वर्मा को सेक्रेटरी  पद की जिम्मेदारी सौंपी। क्लब के नए पदाधिकारियों को वरिष्ठों ने सेवा कार्यों के लिए टिप्स दिए।

मुख्य अतिथि पी.पी सिंह अधीक्षण अभियंता सीएसपीडीसीएल (टी) भिलाई, विशेष अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन प्रवीण तिवारी ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर विश्व, देश व समाज हित में कई कार्य किए जा रहे हैं। 

पूर्व प्रेसिडेंट रोटेरियन राजदीप सेन ने अपने कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि रोटरी सत्य, न्याय, लोगों के बीच संबंधों में सुधार और विश्व शांति रोटरी की गतिविधियां, समुदाय की सेवा करने का अवसर प्रदान करता है। प्रेसिडेंट  रोटेरियन डॉ.आर.के.श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब में रोटेरियन की उल्लेखनीय सहभागिता रही है। कोई क्लब छोटा या बड़ा नहीं होता, बस सोच और जज्बा बड़ा होना चाहिए।

सेक्रेटरी रोटेरियन ललित वर्मा ने कहा कि जिसश्री महावीर कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एवं यौगिक साइंस जैन मंदिर के पास, नगपुरा (खैरागढ़ रोड) दुर्ग में आयोजित कि गया उद्देश्य के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, सभी के साथ मिलकर पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे और रोटरी क्लब  को वो नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। चार्टर्ड प्रेसिडेंट रोटेरियन पीएस बिंद्रा एवं रोटेरियन डॉ संतोष राय ने मंच का संचालन किया!

100 से ज्यादा पौधों का रोपण
 इस सत्र का पहला बृहद पौध रोपण कार्यक्रम श्री महावीर कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एवं यौगिक साइंस जैन मंदिर के पास, नगपुरा (खैरागढ़ रोड) दुर्ग में आयोजित की गई। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद जिला दुर्ग एवं विशेष अतिथि महादेव कावरे संभाग आयुक्त दुर्ग थे। उपस्थित अतिथियों के साथ क्लब के रोटेरियन सदस्यों द्वारा पर्यावरण बचाने आओ मिलकर हाथ मिलाए कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।