रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर की ओपीडी अब भिलाई में भी, जांच व परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे सुप्रसिद्ध डॉक्टर्स

मल्टीस्पेशालिटी भिलाई सिटी क्लीनिक की 11 जून से हो रही है शुरुआत

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर की ओपीडी अब भिलाई में भी, जांच व परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे सुप्रसिद्ध डॉक्टर्स

भिलाई। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर की ओपीडी जैसी नियमित सेवाएं अब रामकृष्ण केयर हास्पिटल की और से भिलाई के मल्टीस्पेशालिटी भिलाई सिटी क्लीनिक में 11 जून, रविवार से प्रारंभ हो गई है। सी-70, नंदिनी रोड, जैन मेडिकल और सर्जिकल के पास, पावर हाउस भिलाई में इसका शुभारंभ रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनजिंग व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे तथा श्री शंकराचार्य ग्रुप के चेयरमैन आईपी मिश्रा ने रिबन काटकर की।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर संदीप पांडे ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके इसलिए रायपुर के बाद अब भिलाई में भी रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की ओपीडी का शुभारंभ किया गया है। अब दुर्ग जिले सहित आसपास के लोगों को जांच के लिए रायपुर नहीं जाना पड़ेगा। भिलाई में शुभारंभ हुए ओपीडी में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। आई पी मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत सभी को महसूस हुई। जनसंख्या के हिसाब से पूरे देश में अभी डॉक्टर की संख्या में कमी बनी हुई है। अस्पताल के खुलने से अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है। विजय गुप्ता ने कहा कि 40 साल पहले भिलाई स्थित बीएसपी का सेक्टर 9 अस्पताल छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का सबसे बड़े अस्पतालों में से एक था। जहां इलाज के लिए लोग बड़ी संख्या में आते थे। वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में कई बड़े अस्पताल खुलने से लोगों को उपचार के लिए काफी सहूलियत हो रही है। कोरोना काल के दौरान भारत के डॉक्टर ने जो काम किया उसे पूरे विश्व ने देखा है। डॉक्टर देवा दुलाल बिस्वाल ने कहा कि भिलाई में शुरू हुए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर की ओपीडी में अत्याधुनिक लाइव है जो शायद ही छत्तीसगढ़ की किसी दूसरे अस्पताल में होगा। अब भिलाई में भी कैंसर के मरीज आने लगे हैं।


मल्टीस्पेशालिटी भिलाई सिटी क्लीनिक में विशेषज्ञ डॉक्टर्स संदीप पांडे, डीएम गेस्ट्रोइंट्रोलाजी, डॉ. देवा दुलाल बिस्वाल, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. गिरीश अग्रवाल, पल्मोनोलाजिस्ट, डॉ. सुमन नाग, एमएस आर्थो, आर्थोस्कोपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी, डॉ. प्रणय अनिल जैन, डीएम कार्डियोलाजी, डॉ. जावेद परवेज, डीएम कार्डियोलाजी, डॉ. राहुल पाठक, डीएम न्यूरोलाजी, डॉ. अंकुर सिंघल, एमएस आर्थी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, डॉ. बबलेश महावर, पेन एंड पेलेटिव केयर, डॉ. उज्जवला वर्मा, एमडी (डोवीएल) हरमेटोलाजिस्ट व डॉ. नमन जैन रुमेटोलाजिस्ट जांच व परामर्श हेतु सप्ताह में अलग-अलग दिन उपलब्ध रहेंगे। भिलाई, दुर्ग से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर के लिए एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे मध्यभारत में विश्वस्तरीय चिकित्सा व सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधाओं के लिये प्रतिष्ठित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की चिकित्सकीय सेवाएं लगातार विस्तारित की जा रही हैं। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे जो 35 वर्षों से अधिक अनुभवी व कुशल सर्जन के रूप में प्रतिष्ठित हैं। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को, अपने परिश्रम व प्रयासों से श्रेष्ठ हॉस्पिटल का दर्जा प्राप्त करने में समर्पित ढंग से जुटे रहते है।

छत्तीसगढ़ के सर्वप्रथम रोबोटिक सर्जरी मशीन की स्थापना रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में की गई है। अब तक 100 से भी अधिक अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में किए जा चुके है। हृदय रोग, किडनी, लिवर, मस्तिष्क संबंधी जटिल से जटिल रोगों के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज, यहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों व कुशल अनुभवी स्टाफ के द्वारा होता है। कार्डियोलाजी, क्रिटिकल केयर मेडिसीन, ड्रेमोलाजी, इमरजेंसी मेडिसीन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एंड रोबोटिक सर्जरी, नेफोलॉजी, न्यूरोलाजी, आर्थोपेडिक व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑन्कोलॉजी और ऑन्कोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, पेन व पेलिएटिव केयर, पल्मोनोलॉजी, यूरोलाजी व रिस्यूमोनोलाजी से संबंधित सेवाएं उपलब्ध होंगी। पंजीयन के लिए 9685455735, 9755595859 पर संपर्क किया जा सकता है।