घर बैठे ऐसे करें बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन, कहीं भटकने की जरूरत नहीं

घर बैठे ऐसे करें बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन, कहीं भटकने की जरूरत नहीं

भिलाई। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाएं बहुत ही आसान है घर बैठे भी अपने मोबाइल से बेरोजगारी भत्ता के लिए  www.berojgaribhatta.cg.nic.in में आवेदन किया जा सकता है। पात्र हितग्राहियों को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेरोजगारों को उनकी आर्थिक मदद करने के लिए यह योजना लाई गई है। 1 अप्रैल से इस योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। बेरोजगारी भत्ता की पात्रता की बात करें तो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना इसके लिए आवश्यक है, 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, 1 अप्रैल को 12वीं या उससे उच्च योग्यता में 2 वर्ष पुराना जीवित रोजगार पंजीयन होना चाहिए, स्वयं के आय का कोई स्रोत नहीं होना चाहिए तथा परिवार की वार्षिक आय रुपए 250000 से अधिक नहीं होनी चाहिए, एक परिवार से एक ही सदस्य पात्र होंगे, एक से अधिक सदस्य पात्र होने पर पात्रता का क्रम अधिक आयु, पहले रोजगार पंजीयन, उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, इसके लिए आधार कार्ड भी जरूरी है। डीपीटी के लिए बैंक खाता की जानकारी आवश्यक है। दस्तावेज अपलोड करने के लिए जीवित रोजगार पंजीयन कार्ड, 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, नवीनतम कलर फोटो की भी आवश्यकता होगी। भिलाई निगम क्षेत्र में सत्यापन आदि कार्यों के लिए 12 क्लस्टर तैयार किए गए हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद लगातार सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई ने पात्र हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता के लिए अतिशीघ्र आवेदन करने की अपील की है। अभी तक कुल 1139 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनके सत्यापन की प्रक्रिया शीघ्रता से की जा रही है। निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर नोडल अधिकारी प्रीति सिंह मौके पर पहुंचकर सत्यापन कार्यों का निरीक्षण कर रही है।