ऐश्वर्या कॉलेज में इन्टरकॉलेज मैनेजमैन्ट फेस्ट आयोजित, दो दिवसीय कार्यक्रम में हुई विभिन्न प्रतियोगितायें
जोधपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में प्रबन्ध संकाय के विद्यार्थियों हेतु दो दिवसीय इन्टरकॉलेज मैनेजमैन्ट फेस्ट आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्रबन्ध संकाय के बीबीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने शिरकत की।
कॉलेज प्राचार्च डॉ ऋषि नेपालिया ने बताया कि मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान न देकर उन्हें प्रायोगिक तौर पर मैनेजमैन्ट के अवधारणों को सिखाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के मैनेजमैन्ट संकाय के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रवेश भण्डारी ने बताया कि इस दो दिवसीय मैनेजमैण्ट फेस्ट के अन्तर्गत बिजनस क्विज, डिबेट, माइम एक्ट, प्रेजेन्टेशन, एड-मैनिया और ग्रुप डान्स सहित छः प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिसमें विभिन्न कॉलेजों के 90 विद्यार्थियों ने बढ-चढ कर भाग लिया।
कॉलेज निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने विजेताओें को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न चुनौतियों का सामना करने हेतु पर्याप्त प्रायोगिक ज्ञान उपलब्ध कराना है जिससे वे अपना उज्ज्वल भविष्य निर्माण कर सके तथा जिस उद्योग अथवा कम्पनी में अपनी सेवायें दें उसे नयी उंचाईयों पर पहुंचाने में सफल हो सकें।
प्रबन्ध संकाय की सहायक प्रोफसर डॉ शिल्पा परिहार ने बताया कि इस मैनेजमैन्ट फेस्ट में हुई प्रतियोगिताओं में एडमैनिया, ग्रुप डान्स में ऐश्वर्या कॉलेज की टीम विजेता व महिला पीजी कॉलेज की टीम उपविजेता रही, डिबेट प्रतियोगिता में महिला पीजी कॉलेज की एकता तिवारी विजेता रही व ऐश्वर्या कॉलेज के सिद्धार्थ सुराना उपविजेता रहे। बिजनस क्विज में ऐश्वर्या कॉलेज के प्रद्युमन, जपनीत कौर और मेहुल की टीम विजेता व स्थान व सिद्धार्थ, अतुल व हिमांशु गहलोत की टीम उपविजेता रही। ंप्रेजेन्टेशन में इन्दु ने प्रथम स्थान व शीबा अन्सारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप डान्स में प्रद्युमन, लवीना, रजत, निकारिका, जपनीत, सिद्धार्थ, रविन्द्र व अभिषेक की टीम विजेता रही। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता व उपविजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस मेनेजमेन्ट फेस्ट के दौरान महाविद्यालय के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष व फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष बसन्त कल्ला ने किया।