यह अपुन का स्टाइल है, पकड़ सके तो पकड़ ले दुर्ग पुलिस
भिलाई। एक और जहां दुर्ग जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में बिना नंबर प्लेट तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं तो वही दूसरी और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा 24 जनवरी को सुपेला चौक में पूजा नाश्ता सेंटर के पास देखने मिला। यहां एक युवक के बाइक के आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं लगे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए नंबर प्लेट की जगह एलईडी बल्ब लगा हुआ था। बाइक में हार्न लगा था वह भी किसी ट्रक का प्रतीत हो रहा था। जब युवक से पूछा गया कि आपने नंबर प्लेट क्यों नहीं लगाया तो उनका जवाब था यह आपुन का स्टाइल है। पुलिस पकड़ सके तो पकड़ ले।
ज्ञात हो कि दुर्ग जिले में चैन स्नैचिंग सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों के लाइसेंस को निरस्त किये जा रहा है। कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा मोबाइल नंबर भी जारी कर दी गई है कि जिस किसी को भी बिना नंबर के वाहन तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले दिखे तो फ़ोटो खींचकर पोस्ट करें। इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी कुछ लोगों अभी तक जागरूक नहीं हो पाए।