भिलाई में सूदखोरी गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। सूदखोरी की शिकायत के बाद भिलाई भट्ठी पुलिस ने संगठित उधारी वसूली गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला उस समय खुला जब एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने पुलिस को लिखित में बताया कि उधारी की रकम चुकाने के बावजूद आरोपियों ने उसे डराकर धमकाकर उससे दस लाख रुपये वसूल लिए।

शिकायत के मुताबिक, प्रार्थी ने फरवरी 2025 में घरेलू जरूरत के लिए तीन लाख रुपये उधार लिए थे। रकम प्रदीप नायक की पहल पर एम कृष्णा रेड्डी के माध्यम से जयदीप सिंह ने दी थी। बदले में प्रार्थी के प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक सेक्टर 2 के पांच कोरे चेक और दो एग्रीमेंट पेपर बंधक रखे गए।

जून 2025 में ब्याज सहित पूरी रकम चुकाने के बाद भी जयदीप सिंह ने चेक और कागज लौटाने से इनकार कर दिया। मामला तब गंभीर हुआ जब 30 नवंबर को प्रार्थी बीएसपी से रिटायर हुआ।
3 दिसंबर को जब वह अपनी पत्नी के साथ बैंक पहुंचा तो जयदीप सिंह, कृष्णा रेड्डी, प्रदीप नायक और उनके आठ से दस साथी भी पहुंच गए। उन्होंने प्रार्थी और उसकी पत्नी को गाली-गलौज कर धमकाया और कहा कि अभी भी ब्याज बाकी है। दबाव बनाकर आरोपियों ने प्रार्थी से 9 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए और 1 लाख रुपये नगद, कुल 10 लाख रुपये अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर करा लिए।

विवेचना में साफ हुआ कि आरोपी कई लोगों के साथ मिलकर संगठित तरीके से भय दिखाकर उधारी की रकम वसूलते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चेक और एग्रीमेंट से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
प्रकरण में आरोपियों पर धारा 296, 351(3), 308(2), 111, 3(5) बीएस और छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं
1. ओम प्रकाश, 57 वर्ष, सेक्टर 7 भिलाई नगर
2. प्रदीप नायक, 38 वर्ष, सेक्टर 1 भिलाई
3. एम कृष्णा रेड्डी, 28 वर्ष, तालपुरी भिलाई नगर

