चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा: फरार आरोपियों को नंदनीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, हजारों मीटर बिजली वायर व उपकरण बरामद

भिलाई। नंदनीनगर पुलिस ने एक बड़ी चोरी गैंग के दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जिले भर में सनसनी फैलाने वाली बिजली उपकरण चोरी में हलचल मचा दी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया भारी मात्रा में बिजली वायर व अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब राजपूताना केबल एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, कोरबा का ग्राम हिंगनाडीह स्थित गोदाम 06 अक्टूबर 2025 रात करीब 10 बजे से 07 अक्टूबर 2025 सुबह 8 बजे के बीच लक्षित हुआ। गोदाम में रखे एल्यूमिनियम के बिजली वायर, ट्रांसफार्मर, बिजली पोल व अन्य उपकरणों में से दो अलग-अलग कंडक्टर ड्रम बंडल को काटकर चोरी की गई थी। आरोपित चोरों ने लगभग 2,500 मीटर ACSR Rabbit कंडक्टर (क़रीब 535 किग्रा) व 900 मीटर ACSR Zebra कंडक्टर (क़रीब 1,458 किग्रा) चुरा कर ले गए थे।

घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और पड़ताल में पहले ही पाँच आरोपियों लिलेश कुमार दास, राजकुमार नगपुरे, विजय चंद्राकर, विनोद गुप्ता व खिलेश्वरी माण्डले को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

आज, 5 दिसंबर 2025 को, पुलिस ने गिरोह के अन्य दो फरार आरोपियों बिल्लू (धनेश ठाकुर) और फनेन्द्र कुमार साहू (कृष) को भिलाई के केम्प-2 इलाके से गिरफ्त में लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सामग्री जप्त की गई है। पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

