मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपी पकड़े गए, चाकूबाजी में पहले भी जा चुका है जेल

मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपी पकड़े गए, चाकूबाजी में पहले भी जा चुका है जेल

भिलाई। छावनी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जे. पवन उर्फ ब्रुसली पिता जे. बडेसाहब निवासी सुन्दर नगर कैम्प 01 भिलाई के कब्जे से मोटर सायकल  बरामद की गई है। वहीं आरोपी शेख अरमान पिता शेख अब्दुल सत्तार निवासी सुंदर नगर कैम्प 01 भिलाई के कब्जे से एक मोबाईल फोन जब्त की गई है । बता दें कि आरोपी जे. पवन उर्फ ब्रुसली चाकूबाजी मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला था, जिसमें आरोपी ने कहा था कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है।

जानकारी के मुताबिक सुन्दर टेंट हाऊस के पास कैम्प 02 भिलाई में मोटर सायकल क्रं. सीजी 07 एल वाय 2850 में सवार ब्रुसली एवं शेख अरमान ने प्रार्थी संतोष बघेल से पैसे की मांग की। नहीं देने पर उसके जेब से एक मोबाईल फोन लूट कर मोटर सायकल से भाग गये। थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस ने दिनांक 19/01/2025 को जे. पवन उर्फ बुसली एवं  शेख अरमान को पावर हाऊस भिलाई में घेराबंदी कर पकड़ा ।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दिनांक 18/01/2025 को रात्रि के समय मोबाईल फोन को सुन्दर टेंट हाऊस के पास कैम्प 02 से लूटा था। थाना छावनी के अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 309(4) बीएनएस का आरोपी होने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग मे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

इसे भी पढ़ें 

VIDEO चाकूबाज ब्रूसली सहित 2 गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, कहा-चाकू मारना पाप है, पुलिस हमारा बाप है

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-12535