कटर मारकर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी टकला गिरफ्तार
भिलाई। कटर मारकर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी टकला उर्फ संतोष को सुपेला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.01.2025 के दरम्यानी रात्री में बारात में डांस करते समय धक्का लग जाने के विवाद पर आरोपी टकला उर्फ संतोष पिता लक्ष्मण प्रसाद उम्र 20 साल निवासी शिव मंदिर के पास अंबेडकर चौक कृष्णा नगर व्दारा गुस्से में आकर जेब में रखे कटर को निकाल कर संजु उर्फ शषीकांत बरमाल के उपर प्राणघातक हमला कर गर्दन बाये कान बाये गाल में मारा। झागडा को देखकर चंद्रकात छुडाने गया तो बीच बचाव करते समय बाये हाथ के अंगुठा में मारकर फरार हो गया। जिस पर अपराध क. 79/2025 धारा 109 (1) बीएनएस कायम कर घटना को वरिष्ठ अधिकारीयों को सुचित किया गया।
अपराधियों की धरपकड़, फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देशन पर दिनांक 18.01.2025 को चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी टकला उर्फ संतोष को घटना में प्रयुक्त धारदार खून लगे कटर के साथ घटना के दो घंटे के भीतर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी लंबे समय तक जेल में रह चुका है। आरोपी अपराधिक पृष्ठ भूमि के है। जिन पर सुपेला पुलिस लगातार नजर रखे हुए थे। आरोपी को आज दिनांक 19.01.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी से आम जनता ने राहत की सांस ली है। आरोपी टकला उर्फ संतोष को आज दिनांक 19.01.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश कीया गया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि. प्रदीप तिवारी, राजेश सिंह, प्रआर. अभय शुक्ला, रामनारायण यदु आरक्षक का विशेष योगदान रहा।