हथखोज इंजीनियरिंग निर्माणाधीन प्लाट में लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार

हथखोज इंजीनियरिंग निर्माणाधीन प्लाट में लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। हथखोज इंजीनियरिंग निर्माणाधीन प्लाट में मध्य रात्रि लूट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी फरार है। आरोपी के कब्जे से लूट किये रकम एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया। मामला पुरानी भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.12.2024 को प्रार्थी एजाज आलम पिता स्व. मोहम्मद लतिफ अंसारी उम्र 44 वर्ष निवासी म.नं. एलआईजी 60, हाउसिंग बोर्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उमदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग का इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में निमार्णाधीन फाउंडेशन, बाउंड्रीवाल का देख रेख करता है व रात्रि में वहीं काम वाले मिस्त्री हेमंत भारती के साथ देख रेख करता है। दिनांक 21.12.2024 को रात्रि में घर से इंजीनियरिंग पार्क हथखोज अपने कार से गया था।  हेमंत भारती भी आया था।

लगभग रात्रि 11 बजे हेमंत भारती फाउंडेशन के अंदर बने झोपड़ी में सोने चला गया और मैं अपने कार में सो रहा था। दिनांक 22.12.2024 के मध्य रात्रि करीबन 02.05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के कार के पास आया और कार के दरवाजा को जोर जोर से पीटने लगा। जब प्रार्थी कार का दरवाजा खोलकर बाहर आया तो एक व्यक्ति चाकू दिखाकर प्रार्थी को उसके पास जो भी है उसे मांगने लगा। जब प्रार्थी ने कुछ भी नहीं है बोला तो उसके उपर चाकू से वार कर दिया जिससे किसी तरह प्रार्थी ने अपने आप को बचाया। उतने में अन्य दो व्यक्ति भी अपने हाथ में चाकू लेकर प्रार्थी के पास आये और उसके चाकू दिखाकर जबदरस्ती प्रार्थी के पैंट में रखे नगद 4400 रूपये को लूट कर भागे। अपने एक और अन्य साथी जो मोटर सायकल लेकर खड़ा था उसमें चारो लोग बैठकर वहां से भाग गये कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम कार्यवाही हेतु लगाया गया।  टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रार्थी व शिवालिक कंपनी के गार्ड से पूछताछ करने पर आरोपियों के हुलिया के बारे में बताया गया। सघन पूछताछ कर इंजीनियरिंग पार्क हथखोज एवं आप पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे को चेक किया गया। संदेही महाराजा देवार एवं निकेत देवार को अभिरक्षा में लेकर दोनो का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से पहचान (शिनाख्तगी) कार्यवाही करायी गई प्रार्थी द्वारा सही पहचानने पर दोनो आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जिन्होनंे घटना दिनांक को अपने अन्य साथी शेखर और कजरी जो घटना दिनांक से फरार है, जिनके साथ मिलकर इंजीनियरिंग पार्क हथखोज निर्माणाधीन प्लाट में योजनाबद्ध तरिके रात्रि में लूट की घटना को अंजाम देना बताये। आरोपी महाराजा देवार एवं निकेत देवार के द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकु को उनके निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया एवं लूट की रकम में से अपने अपने बंटवारा में मिले पैसों में कुछ पैसे खर्च देना बताये बाकी बचे पैसे 500-500 रूपये को दोनो आरोपियो द्वारा पेश करने पर जप्त किया। बाद दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।