एनकाउंटर में मारे गए अमित जोश को भगाने में सहयोग करने वाला चौथा शख्स गिरफ्तार
भिलाई। अमित जोश को भगाने में सहयोग करने वाला चौथा व्यक्ति सिलवासा दादर नगर हवेली से गिरफ्तार हुआ है।
ASP सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि दिनांक 26.06.2024 को प्रार्थी रमनजीत सिंह पिता अवतार सिंह, विश्रामपुर, जिला सुरजपुर ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी नानी के अंत्योष्टि कार्यक्रम में सम्मिलित होने वैशाली नगर भिलाई आया था। कार्यक्रम सम्पन्न होने पश्चात अपने दोस्त आदित्य सिंह एवं सुनील यादव से जुनवानी में मिलने गया था । फिर भिलाई घुमने सभी साथ में मोटर सायकल से जूनवानी से सिविक सेन्टर आये थे जो वापस जुनवानी जाते समय रात्रि करीबन 01ः20 बजे सेन्ट्रल एवेन्यु रोड सेक्टर 10 पुलिया के पास पीछे से मोटर सायकल सवार दो व्यक्ति एवं कार में 02 व्यक्ति आये जो हमकों गाली क्यों बक रहे हो कहकर माॅ बहन की गाली गुफ्तार कर विवाद करने लगे। मना करने पर तूम लोग मुझे जानते नही हो पूरा भिलाई शहर मुझे जानता है। अमित जोश नाम है कहते हुये अपने कमर से पिस्टल निकाल कर आज तुम लोग को छोडूंगा नहीं है बोल कर 2-3 फायर कर गोली मार दिये जिससे सुनील यादव के बाॅये हाथ एवं आदित्य सिंह के पेट के बाॅये तरफ गोली लगने से चोंट लगा है। रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 285/2024, धारा 307, 34 भादवि, 25 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा हत्या के प्रयास में एवं आरोपी की मदद करने में शामिल आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए थे। थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर आरापियों एवं आरोपियों की मदद करने वालो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। गठीत टीम द्वारा अपराध में संलिप्त आरोपी डाॅगी, अंकुर एवं यषवंत को गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण का मुख्य आरोपी अमित जोश घटना दिनांक से ही फरार हो गया था। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पता-तलाष की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी अमित जोश को फरारी में सहयोग करने वाले व्यक्तियो के बारे में पता चलने पर आरोपी डी संतोष राव निवासी भाटापारा, शंकर भाट निवासी भाटापारा, जिला बलोदा-बाजार एवं आरोपी रूपेष सिंह निवासी खुर्सीपार को चिन्हाकिंत कर आरोपी शंकर भाट को भाटपारा से एवं आरोपी रूपेष सिंह को औरंगाबाद बिहार से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
आरोपी अमित जोश व डी संतोष राव को दिनाँक घटना के बाद फरारी के दौरान उनका दोस्त अभिषेक कुमार पिता देवेश कुमार उम्र 31 साल निवासी एआरव्ही रिवरडेल सिलवासा दादर नगर हवेली पर आरोपी की गिरफ्तारी से बचाने एवं छिपाने में करीब एक हफते तक सह देकर मदद किया। सहयोगी आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है। आगे भी आरोपी अमित जोष को मदद करने वालो की सूची तैयार कर कार्यवाही कि जायेगी। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक परस ठाकुर थाना मोहन नगर, सउनि सुरेन्द्र राजपुत, प्र.आर. चंद्र प्रकाष थाना भिलाई नगर एवं एसीसीयु से आर. सनत भारती, अवष्नी यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी:-
01 अभिषेक कुमार पिता देवेश कुमार उम्र 31 साल निवासी एआरव्ही रिवरडेल सिलवासा दादर नगर हवेली