धोखाधड़ी कर 53.44 करोड़ के शेयर कर लिए अपने नाम 

कोलकाता हाईकोर्ट व सेशन कोर्ट ने दुर्ग के कोठारी बंधुओ का अंग्रिम जमानत किया खारिज

धोखाधड़ी कर 53.44 करोड़ के शेयर कर लिए अपने नाम 
आरोपी सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी

भिलाई। प्राइवेट कंपनी के शेयर्स में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया था। 53 करोड़ 44 लाख 19 हजार 230 रुपए के शेयर में हेराफेरी की गई थी। दुर्ग निवासी तीन आरोपियों ने मिलकर कुटरचित कर कंपनी के शेयर जो प्रार्थी के नाम पर थे, उसे अपने नाम पर चढ़ा लिया है। मामले की शिकायत प्रार्थी प्रकाश जयसवाल कोलकाता निवासी ने कोलकाता के बुर्ताल्ला पुलिस थाने में की है। पुलिस ने तीनों आरोपी सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 406, 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। यह जानकारी शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में अधिवक्ता पुरुषोत्तम सोनारे, रजत सुराना, रौनक सचदेव ने दी है।


उन्होंने कहा कि अपराध दर्ज कर मामले की जांच करने के बाद कोलकाता बुर्ताल्ला थाना पुलिस को तीनों आरोपियों की तलाश है। तीनों आरोपी पदमनाभपुर दुर्ग के निवासी है। पुलिस सूत्रों की माने तो धोखाधड़ी कर शेयर अपने नाम पर करने के बाद लंबे समय तक प्रार्थी और आरोपियों के बीच वादविवाद पत्राचार होता रहा है। जब प्रार्थी ने थाने में शिकायत की और अपराध दर्ज हो गया तो इसकी सूचना मिलने के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। हाई कोर्ट एवं सेशन कोर्ट ने आरोपियों को शेयर क्रय करने के सम्बन्ध में मूल दास्तावेज जमा करने को कहा था जो कि आरोपियों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया तत्पश्चात कोर्ट ने आरोपियों द्वारा लगाए गए जमानत के आवेदन को 30 मार्च 2022 को आदेश जारी कर खारिज कर दिया है। आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। कोलकाता पुलिस उनकी खोज में लगी हुई है।

प्रार्थी प्रकाश जयसवाल

जानिए क्या है पूरा मामला 
रजत बिल्डकॉन इंडिया प्रा. लि. दुर्ग जो कि जमीन का काम करता है। इस कंपनी ने अपने 40 हजार शेयर 2005-06 में प्रकाश जायसवाल को विक्रय किये थे। इस शेयर की वर्तमान कीमत 53 करोड़ 44 लाख 19 हजार 230 रुपए है। इस शेयर को 2012-13 से सुरेश कोठारी ने अपने चचेरे भाई सीए श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी की मदद से प्रकाश जायसवाल के शेयर को धोखाधड़ी, कुटरचित कर सुरेश कोठारी ने अपने नाम पर चढ़ा लिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने 2 जनवरी 21 को आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। 
कंपनी के पत्र का नहीं दिए जवाब 
प्रार्थी को जब पता चला कि शेयर को आरोपी ने अपने नाम पर चढ़ा दिया है तो प्रार्थी प्रकाश जायसवाल ने कई बार सुरेश कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी को टोका। शेयर अपने नाम पर करने के लिए कहा लेकिन आरोपी नहीं माने तो प्रार्थी ने थाने में शिकायत कर दी। 18 जून 2020 को रजत बिल्डकॉन प्रा.लि. ने भी आरोपियों को पत्र लिख कर शेयर वापस करने कहा और जवाब मांगा लेकिन आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया। 
साथ में काम करते थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रकाश जायसवाल कोलकाता के रहने वाले हैं जो करीब 15 से 20 साल तक भिलाई एवं कोलकाता दोनों ही जगह में रहते थे। जिनका आरोपियों से पहचान हुआ और फिर साथ में मिलकर काम करने लगे। साथ में काम करते हुए आरोपियों ने शडयंत्र पूर्वक कंपनी के शेयर जो प्रकाश जायसवाल के नाम पर थे, उसे अपने भाई सीए श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी के साथ मिलकर अपने सुरेश कोठारी नाम पर चढ़ा लिया।

दुर्ग पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
सुरेश कोठारी, सीए श्रीपाल कोठारी एवं सिद्धार्थ कोठारी पर महावीर आवास योजना प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग के 62125 शेयर्स गबन का आरोप है। जिसकी वर्तमान कीमत 85 करोड़ रूपए है। दुर्ग पुलिस में इसकी शिकातय की गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
0000000000000