अपराधी कोई भी हो, होगी सख्त कार्रवाई
पत्रकारों से मुखातिब हुए एसपी अभिषेक पल्लव
जिले से अपराध कम करने आम नागरिकों से की सहयोग की अपील
भिलाई । शहर में किसी भी तरह का कोई अपराध न हो, इसे लेकर पुलिसिंग को बेहतर किया जाएगा। साथ ही अपराध कम करने आम नागरिकों को भी पुलिस को सहयोग करने आगे आना होगा। अपने आसपास हो रहे अपराधिक गतिविधियों की जानकारी आम जनता पुलिस तक पहुंचाए। इससे दुर्ग जिले को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग होगा।
उक्त बातें दुर्ग जिले की नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पत्रकारों से कही। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि वे इसके पहले भी प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में जिले में सेवारत रहे हैं। उनके पास नेवई थाने का प्रभार था। ट्विनसिटी में क्राइम का ट्रेंड अलग रहता है। लॉ एंड आर्डर को संभालना और वीआईपी सिक्योरिटी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी। ऐसे में शहर में किसी भी तरह का कोई क्राइम न हो, इसे लेकर पुलिसिंग को बेहतर किया जाएगा। ट्विनसिटी के ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के नेक्सस को पूरी तरह खत्म करना प्राथमिकता रहेगी। आम जनता से बेहतर संवाद हो। आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या हो, उसे हर करने का प्रयास किया जाएगा। साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए पुलिसकर्मियों को ट्रेंड किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आईपीएल सट्टा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे जड़े से खत्म करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अपराधी कोई भी हो, किसी भी पार्टी का हो उसे नहीं बख्सा जाएगा। धार्मिक आस्था के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पुलिस को कर्मी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे सीधे पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी परेशानियों से अवगत करा सकते हैं।