कारोबारी के ठिकानों पर छापा
करोड़ो के GST चोरी का मामला
रायपुर। राजधानी के केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने रायपुर में मेसर्स साईनाथ एंटरप्राइजेज के मालिक बासुदेव मित्तल के कबीरनगर स्थित परिसर में छापा मारा। इनके पास से करोड़ों की कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। बासुदेव मित्तल ओडिशा स्थित कुछ फर्जी फर्मों से फर्जी बिलों की व्यवस्था कर फर्जी इनपुट से टैक्स क्रेडिट ले रहे थे। इस तरीके से फर्म में 31 करोड़ के माल पर 5.69 करोड़ की जीएसटी के फर्जीवाड़े का पता चला। कारोबारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING बदमाशों ने महिला मुखिया की हत्या कर पंखे से लटकाया शव, पति के बयान पर तीन के खिलाफ केस दर्जBIG BREAKING: रूस में घुसी यूक्रेन की सेना, कर दी एयरस्ट्राइकदेशद्राेह के आरोपी का मकान प्रशासन ने ढहाया, देखें VIDEO...क्या ये है मसाला डोसा खाने का सही तरीका? वीडियो देखने के बाद लोगों के आए कुछ ऐसे रिएक्शनजानें रसोईघर में कैसे बर्तन रखना माना जाता है शुभनई दिल्ली: बदमाशों ने ट्रक रूकवाकर चालक पर जानलेवा हमला करके लूटपाट की70 लाख लोगों की बचेगी जान, बैक्टीरिया ऐसे खत्म करेगी नई दवा, जिन पर एंटीबायोटिक्स बेअसरबीमारियों के लिए रामबाण औषधि है नींबू,जानें इसके फायदेट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जानपद्म श्री जीतने पर सोनू निगम को बधाई देते आमिर खान, देखें VIDEO Home/राज्य/छत्तीसगढ़/रायपुर: कारोबारी के... छत्तीसगढ़ रायपुर: कारोबारी के ठिकानों से मिले करोड़ों की कर चोरी के दस्तावेज Janta Se Rishta Admin1 April 2022 3:16 PM x रायपुर। राजधानी के केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने रायपुर में मेसर्स साईनाथ एंटरप्राइजेज के मालिक बासुदेव मित्तल के कबीरनगर स्थित परिसर में छापा मारा। इनके पास से करोड़ों की कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। बासुदेव मित्तल ओडिशा स्थित कुछ फर्जी फर्मों से फर्जी बिलों की व्यवस्था कर फर्जी इनपुट से टैक्स क्रेडिट ले रहे थे। इस तरीके से फर्म में 31 करोड़ के माल पर 5.69 करोड़ की जीएसटी के फर्जीवाड़े का पता चला। कारोबारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
कमिश्नर एसके बंसल के मुताबिक इस प्रयोजन हेतु मेसर्स साईनाथ इंटरप्राइजेज ओडिशा स्थित कुछ फर्जी फर्मों के द्वारा फर्जी बिलों की व्यवस्था कर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहा था. इस तरीके से उक्त फर्म में 31 करोड़ रुपए के मूल्य के माल पर 5.69 करोड़ रुपये के जीएसटी के फर्जीवाड़े का पता चला। मैसर्स साईनाथ एंटरप्राइजेज के मालिक बासुदेव मित्तल, जो इस तरह के लेनदेन के एकमात्र लाभार्थी हैं, के द्वारा किया गया अपराध सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 132 (1) (एल) (आई) के तहत दंडनीय है। तदनुसार, उन्हें 30.03.2022 को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69(1) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय जीएसटी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बासुदेव मित्तल को 31.03.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त का 14 दिनों का रिमांड मंजूर किया | बासुदेव मित्तल ने गिरफ्तारी के बाद GST चालान के द्वारा रूपए 76 लाख रुपये का टैक्स जमा किया.