ग्रामीण बैंक में चोरी का असफल प्रयास, लॉकर काटने के दौरान बज उठा अलार्म

चोर अपने साथ बैंक का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए हैं।

ग्रामीण बैंक में चोरी का असफल प्रयास, लॉकर काटने के दौरान बज उठा अलार्म

गरियाबंद। पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। जब तक चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते तब तक बैंक का अलार्म बज गया. चोरों ने बैंक का ताला तोड़ा और फिर कटर की मदद से तिजोरी तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान गैस कटर का इस्तेमाल करके चोरों ने लॉकर को भी काटने की कोशिश की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बैंक मैनेजर के अनुसार सुबह करीब 5 बजे उन्हें अलार्म का अलर्ट मिला.जिसके बाद बैंक मैनेजर ने पांडुका पुलिस को सूचना दी और बैंक पहुंचे. बैंक पहुंचने के बाद मैनेजर ने देखा कि शटर के दोनों ताले टूटे हुए हैं.इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस का इंतजार किया है.पुलिस के आने के बाद बैंक मैनेजर स्टाफ के साथ जाकर चेक किया तो बैंक के अंदर कई ताले टूटे थे. चोरों ने गैस कटर की मदद से लॉकर काटने की कोशिश की.लेकिन वो नाकामयाब रहे.इसी दौरान बैंक का अलार्म बजने के कारण चोर भाग गए.चोर अपने साथ बैंक का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए हैं।

वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करके जांच शुरु की है। इस मामले में चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया है.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि गैस कटर को मौके पर लेकर आना और फिर चोरी को अंजाम देना इतना आसान नहीं है.गैस कटर का इस्तेमाल पेशेवर अपराधी ही करते हैं,ऐसे में ये घटना किसी बड़े गिरोह की ओर भी इशारा कर रही है।