न्यू कृतिका मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, दुकान और घर से बेच रहा था प्रतिबंधित कफ सीरप
भिलाई। निवाई थाना पुलिस ने न्यू कृतिका मेडिकल शॉप संचालक को गिरफ्तार किया है। दुकान और घर से बेच रहा था प्रतिबंधित कफ सीरप। प्रतिबंधित कोडिन युक्त सीरप कोड्रिल टी और प्लानोकफ बरामद।
थाना प्रभारी नेवई आनंद शुक्ला ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि न्यू कृतिका मेडिकल स्टोर्स का संचालक अनिल सिंह द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक औषधि सीरप कि बिक्री किया जा कर रहा है एवं घर दुकान में छुपाकर रखा है। प्राप्त मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर रेड कार्यवाही किया गया। मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर आरोपी अनिल सिंह के घर एवं दुकान में पता तलाष किया गया जो मादक औषधि सीरप मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम अनिल सिंह पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद सिंह उम्र 44 वर्ष पता आजाद मार्केट रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग. का रहने वाला बताया।
गवाहों के समक्ष तलाषी लेने पर कमरे के एक स्टील ड्रम के अंदर एक गुलाबी रंग के प्लास्टिक झिल्ली में रखा 12 नग प्रतिबंधित सीरप मिला 09 नग अवैध प्रतिबंधित कोडिन युक्त सीरप कोड्रिल टी और 03 नग प्लानोकफ मिला प्रत्येक में 100एमएल सीरप सील बंद था कुल मात्रा 1200 एमएल तथा जुमला कीमती 1860 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही हैं।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई आनंद शुक्ला, उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि रामचंद्र कंवर, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, संतोष कोमा, लक्ष्मीनारायण, हेमषंकर साहू, छत्रपाल वर्मा, चितरंजन देवांगन, महिला आर. बिन्दु भाले, पूजा सोनकर का सराहनीय योगदान रहा।
एनडीपीएस एक्ट अनिल सिंह पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद सिंह उम्र 44 वर्ष पता आजाद मार्केट रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग. 12 नग प्रतिबंधित सीरप 09 कोड्रिल टी और 03 नग प्लानोकफ प्रत्येक में 100 डस् सीरप कुल मात्रा 1200 डस् जुमला कीमती 1860 रूपये।