इन शर्तों पर CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाला मामले में जमानत मिल गई है। बता दें कि केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामले में भी उन्हें जमानत मिल चुकी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने CBI मामले में भी जमानत दे दी है। कोर्ट ने केजरीवाल को 10 लाख रुपए के दो मुचलके भरने का भी निर्देश दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देते समय कुछ सख्त शर्तें रखी हैं। जमानत के बावजूद, केजरीवाल न तो कोई सरकारी फाइल साइन कर सकेंगे और न ही सीएम ऑफिस जा सकेंगे। इसके अलावा, उन्हें इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान या टिप्पणी करने की भी अनुमति नहीं होगी।