भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित तीन चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी

भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित तीन चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी

पोरबंदर। गुजरात के करीब अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के एक हेलीकॉप्टर को पोरबंदर तट के पास इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान का मलबा मिल गया है।हेलीकॉप्टर हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल चालक दल को भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर चिकित्सा निकासी के लिए पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर समुद्र में उतारा गया।

इस हेलीकॉप्टर में 4 क्रू मेंबर सवार थे, जिसमें से एक चालक को बचा लिया गया है और शेष तीन चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है। इसके दो पायलट भी लापता हैं। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के इस उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) ने गुजरात में हाल ही में आई तूफानी बारिश के दौरान 67 लोगों की जान बचाई थी।