जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मदरसा समेत कई ठिकानों पर छापा, मॉड्यूल के सदस्य के खुलासे पर कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मदरसा समेत कई ठिकानों पर छापा, मॉड्यूल के सदस्य के खुलासे पर कार्रवाई

जम्मू(एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मदरसा समेत कई ठिकानों पर छापा मारा है। आतंकवाद के लिए हवाला राशि मामले में यह कारर्वाई की जा रही है।
एसआईए की टीम सुबह 6 बजे से कार्रवाई में जुटी है। बस स्टैंड पर दो दिन पहले पकड़े गए मॉड्यूल के सदस्य के खुलासे पर यह कार्रवाई की जा रही है। बस स्टैंड से पकड़ा गया व्यक्ति मदरसा संचालक का ड्राइवर बताया जा रहा है।

दिल्ली का कपड़ा कारोबारी सात लाख हवाला राशि के साथ पकड़ा
आपको बता दें कि जम्मू बस स्टैंड से गुरुवार को गिरफ्तार लश्कर सहयोगी अब्दुल हमीद को हवाला का पैसा देने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जम्मू और दिल्ली पुलिस ने मिलकर दिल्ली के नलबंधन टकर्मैन गेट स्थित रहने वाले मोहम्मद यासीन को दबोचा है। यासीन के कब्जे से सात लाख रुपये की हवाला राशि बरामद की गई है। यासीन कपड़ा व्यापारी है। दिल्ली के मीना बाजार में बैठ कर यासीन दुकान की आड़ में लश्कर के लिए हवाला का पैसा बाहर से लेकर जम्मू-कश्मीर में पहुंचाता था।  दिल्ली और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त कारर्वाई में आतंकी संगठनों लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी) और अल-बद्र को फंडिंग करने वाले यासीन को गिरफ्तार किया है।

17 अगस्त को यासीन ने अब्दुल हमीद को 10 लाख रुपये दिए थे। यह पैसा पुंछ में रहने वाले एक व्यक्ति को दिया जाना था, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने हमीद को जम्मू के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। हमीद ने पूछताछ के बाद यासीन का नाम बताया। शुक्रवार को दिल्ली और जम्मू पुलिस ने मिलकर यासीन को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के पास सूचना थी कि दिल्ली के मीना बाजार के आसपास टेरर फंडिंग की गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस ने टीमों को   तैनात कर यासीन को दबोच लिया। मीना बाजार में कपड़ों का व्यापारी यासीन टेरर फंडिंग नेटवर्क के लिए काम कर रहा था। वह विदेश से हवाला का पैसा लेकर अलग-अलग लोगों के जरिये जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए पहुंचाता था।
दक्षिण अफ्रीका के रास्ते सूरत और मुंबई आ रही हवाला राशि
पूछताछ में मोहम्मद यासीन ने खुलासा किया कि हवाला का पैसा दक्षिण अफ्रीका के रास्ते भारत के सूरत और मुंबई में भेजा जा रहा है। यासीन इस हवाला शृंखला को दिल्ली में चला रहा था। दिल्ली से यह रकम अलग-अलग कोरियर के जरिए जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर की जाती थी। यह राशि प्रतिबंधित आतंकी संगठनों लश्कर और अल-बद्र के गुर्गों को दी गई थी। हाल ही में मोहम्मद यासीन को दक्षिण अफ्रीका से हवाला के जरिये भेजे गए 24 लाख रुपये मिले। 24 लाख रुपये में से उसने दो अलग-अलग कोरियर के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गुर्गों को 17 लाख रुपये दिए।
00000000000000000