VIDEO बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से फैली सनसनी, छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग
दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र का मामला
भिलाई। 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन रिसाली सेक्टर स्थित दशहरा मैदान के आगे योगा क्लास नर्सरी के पास गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही छ.ग. बजरंग दल एवं हिंदूवादी संगठनों के द्वारा तत्काल नेवई थाना पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से लिखित शिकायत की गई।
छत्तीसगढ़ बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि प्रशासन द्वारा पुनः कुत्ते की आशंका वाली कहानी दोहराने पर छत्तीसगढ़ बजरंग दल द्वारा खारिज कर दिया गया और स्पष्ट कर दिया कि बछड़े के सिर पर किसी तरह के कुत्ते का निशान नहीं है।
बछड़े को उपद्रवी द्वारा काटा गया है और हिंदू तीज त्योहार को टारगेट बनाया गया है। दुर्ग जिले घटनाएं बढ़ चुकी है। हिंदू जन भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से छत्तीसगढ़ बजरंग दल द्वारा उस एरिया की सभी सीसीटीवी को जांच करने एवं अन्य तरीकों से पता लगाकर तत्काल उचित कार्रवाई की मांग की गई ।
इस दौरान मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम, मातृशक्ति ज्योति शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कमल साव, जिला सहसंयोजक अजय सेन, कौशल यादव, पिंटू साव, प्रदीप सिंह, विक्की कुर्रे इत्यादि अनेक बजरंगी उपस्थित थे ।