छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को सहेज कर रखना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी-विधायक ललित चंद्राकर

ग्राम पाउवारा में इतवारी चिला तिहार जनपद ट्रॉफी 2024 कार्यक्रम का आयोजन 

छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को सहेज कर रखना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी-विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाउवारा इतवारी चिला तिहार जनपद ट्रॉफी 2024 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल होकर सभी ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किए।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्रामीण संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरेली पर्व में गांव गांव में प्रांपरिक खेल का आयोजन होता था खो, कबड्डी, फुगड़ी, गिल्ली डंडा, नारियल फेक भला भेक, दौड़, कुर्सी दौड़, कुश्ती,ये सब खेल प्रत्येक गावों में देखने को मिल जाता था। सभी पर्व और त्यौहार को पूरे घूम धाम से मनाते थे लेकिन आज आधुनिकता के युग में मोबाईल ने इस खेल को छीन लिया है। हमें अपनी भाषा खान पान रहन सहन के प्रति जागरूक होकर त्यौहार पर्व को मनाना होगा।

छत्तीसगढ़ शासन इस दिशा में प्रयास रत है। विधायक ने कहा इस अवसर पर हमारी मातृशक्ति हमारे संस्कृति के संवाहक है तथा युवा इसके संरक्षक ग्राम पाउवारा में उसकी तस्वीर देखने को मिली है उन्होंने ने आयोजक  विजेता, प्रतिभागीयो को बधाई दी। सभी ने खेल भावना का परिचय के साथ इस खेल का आनंद लिया । साथ ही विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया।

ग्राम पाउवारा सरपंच वामन साहू ने बताया कि ग्राम कोडिया, कोकड़ी, पाउवारा, बोरीगरका व करगाडीह आदि ग्राम पंचायतों में सर्व प्रथम महिलाओं का खेलकूद का आयोजन पंचायत स्तर पर किया गया जिसमे से प्रथम द्वितीय आने वाली महिलाओं ने पाउवारा के आयोजन में भाग लिया।

कबड्डी, फुगड़ी, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, चिला व छतीशगढ़ी व्यंजन आदि खेलो के साथ बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेड़ी नृत्य व मैराथन का विशेष अयोजन हुआ। अयोजन समिती की ओर अतिथियों को को शाल श्रीफल प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि जिला मंत्री रोहित साहू उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा महामंत्री सोनू राजपूत सरपंच वामन साहू , भीषम सिंह हिरवानी,उत्तम सिंह हिरवानी, जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, गज्जू हिरवानी, गुलाब हिरवानी, वेदनारायण साहू, दिनेश साहू, सरपंच ग्राम करगाडीह जामवंत गजपाल, खीलेश देशमुख, राजेश साहू, संदीप साहू, महेन्द्र हिरवानी, सरपंच बोरीगारका गुंजेश्वरी साहू, श्रद्धा साहू, विक्रम बंजारे, यशु देशमुख, लोकेश ठाकुर, पुनीत ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, नोहर बंजारे, मंगल बंजारे, गिरधर उग्रसेन साहू, खुमान साहू, सन्तोष देशमुख, हीरालाल साहू, मेश राम साहू, जंगल राम साहू, राम सागर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।