संकुल केन्द्र कुगदा में मेगा PTM का आयोजन
दुर्ग। मंगलवार 6 अगस्त को संकुल केन्द्र कुगदा में मेगा PTM का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में कलेक्टर प्रतिनिधि सूर्यभान सिंह ठाकुर, संयुक्त संचालक, नगर निवेश दुर्ग की उपस्थिति में 12 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
सभी वक्ताओं ने पालक तथा छात्र/छात्राओं की जागरूकता पर बल दिया। बैठक में नगर पालिका कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, पार्षद ओंकार मारकण्डे, श्रीमती जानकी ध्रुव, प्रमोद चन्द्राकर तथा जनप्रतिनिधि एवं पालकगण उपस्थित हुए।
स्वागत भाषण प्राचार्य सोमेन कुण्डू ने दिया। संकुल समन्वयक के. भारद्वाज द्वारा दीक्षा एप डाउनलोड कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सी.पी. देवांगन ने किया।