दुर्ग के पोलसायपारा तलाब को साफ करने भाजयुमो ने दिया 15 दिन का अल्टिमेटम

दुर्ग के पोलसायपारा तलाब को साफ करने भाजयुमो ने दिया 15 दिन का अल्टिमेटम

दुर्ग। पोलसाय पारा तलाब जो कि शहर के बीचों बीच स्थिति है। इसकी दायनीय स्थिति  को लेकर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू ने निगम प्रशासन व महापौर पर अनदेखी का पर आरोप लगाते हुए दुर्ग निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि पोलसाय तलाब आज निगम की उदासीनता के कारण बद से बदतर स्थिति में है। तलाब जलकुंभी उसे पटा हुआ है और तालाब के चारों ओर सिर्फ गंदगी का आलम है। तलाब के पानी से अब बदबू भी आना शुरू हो गया है जिससे महामारी फैलाने का भी खतरा है। इस विषय को लेकर युवा मोर्चा ने पहले भी महापौर को अवगत कराया जा चुका है पर तलाब की स्थिति और बुरी हो गई है। जल्द ही मानसून भी आने वाला है और मानसून का बहाना लेकर निगम टाल मटोल करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान नितेश साहू, चंद्रकांत साहू, लवकुश ताम्रकार, सुधीर बोयर, पीयूष मालवीय, सुधाकर बनवासी, मंगल राजपूत, देवेंद्र टंडन, पप्पू यादव, पप्पू देवांगन, निरंजन दुबे, समीर कौशल, मिंकु तम्रकार, शुभम कोंबे, विक्की सोनी, कमल सूर्या, अजय साहू, सोनू खान, गोलू ठाकुर, जनार्दन पांडेय, मोहित जैन, मोहित ताम्रकार, अरविंद राज, श्यामकुंवर, ललित यादव, घनश्याम कंदरा, तुषार राजपूत,तिलक यादव, रवि कुमार, सन्नी सारथी, प्रकाश सारथी, मोंटी सरदार आदि उपस्थित थे।