उप पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केन्द्र दुर्ग का किया द्वितीय अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ( भापुसे ) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , ( ग्रामीण ) जिला - दुर्ग अनंत साहू के मार्गदर्शन में आज रक्षित केन्द्र दुर्ग में उप पुलिस अधीक्षक लाईन नीलेश कुमार द्विवेदी के द्वारा द्वितीय अर्द्धवार्षिक निरीक्षण अंतर्गत रक्षित केन्द्र में कार्यरत् की परेड , किट निरीक्षण परेड , वाहन निरीक्षण परेड आयोजित की गई । परेड के दौरान के द्वारा धारण किये गये वर्दी तथा टर्न आउट का निरीक्षण किया गया । अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी / कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने हेतु अनुशंसा किये जाने बाबत् नाम नोट किये गये । इसके पश्चात् स्कॉट ड्रील कराया गया जिसमें प्रधान आरक्षक एवं उसके उपर के अधिकारियों के द्वारा स्कॉट ड्रील अंतर्गत कमांड दिये गये स्कॉट ड्रील पश्चात् प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक के द्वारा फिट लगाया गया जिसका निरीक्षण किया गया उत्कृष्ठ किट लगाने वाले प्रधान आरक्षक एवं आरक्षको को उचित पुरस्कार दिये जाने हेतु अनुशंसा किये जाने बाबत् नाम नोंट किया गया। किट निरीक्षण एवं किट परेड का आयोजन सूबेदार तृप्ति सिंह राजपूत , रक्षित केन्द्र दुर्ग के द्वारा किया गया ।
परेड एवं वाहन शाखा का निरीक्षण रक्षित निरीक्षक रमेश चन्द्रा के द्वारा कराया गया । वाहन शाखा में वाहनों का निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मंशानुरूप कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु एवं व्हीआईपी वाहन से संबंधित वाहन , इमरजेंसी बाहन जैसे एंबुलेंस वाहन के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने हेतु वाहन शाखा प्रभारी को बताया गया । वाहनों के निर्धारित टायर प्रेशर , आग से बचाव तथा वाहन चालक के द्वारा वाहन पंचर हो जाने पर स्टेप्नी से वाहन के टायर का परिवर्तन करने के अभ्यास को देखा गया । वाहन शाखा में वाहनों के रखरखाव तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाहन चालको को उचित पुरस्कार दिये जाने की अनुशंसा किये जाने हेतु नाम नोट किया गया । इसके पश्चात् सभी अधिकारी कर्मचारी से उनकी विभागीय एवं व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई । इसके पश्चात् उप पुलिस अधीक्षक , लाईन श्री नीलेश कुमार द्विवेदी के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के मंशानुरूप सभी पुलिस के अधिकारी / कर्मचारियों को अपनी व्यवसायिक क्षमता का वृद्धि करते हुये बेहतर पुलिसिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । सभी परेड पर उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक परेड में भाग लिया तथा बेहतर पुलिसिंग किये जाने हेतु अपनी बात को उन्मुक्त कंठ से बताया । इसके पश्चात रक्षित केन्द्र के आर्म्स शाखा , स्टोर शाखा , सुरक्षा उपकरण शाखा , पुलिस साख समिति , पुलिस अस्पताल , वाहन शाखा , मोहर्रिर शाखा , रीडर शाखा , टी.ए. शाखा केश शाखा , महिला कल्याण केन्द्र का निरीक्षण किया गया । सभी शाखा में कार्यरत प्रभारी अधिकारी अनुभवी है , सभी शाखा प्रभारी एवं शाखा में कार्यरत कर्मचारियों को आगामी वर्ष चुनाव को ध्यान में रखते हुये कानून व्यवस्था तथा व्हीआईपी ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुये कार्य योजना तैयार कर रक्षित केन्द्र के द्वारा बेहतर कार्य किये जाने हेतु अपना - अपना उत्कृष्ट एवं पूर्ण निष्ठा से योगदान दिये जाने हेतु बताया गया । साथ ही अपने - अपने कार्य क्षमता में वृद्धि करने , संसाधनों का परीक्षण कर उसके तत्कालिक उपयोग हेतु तैयार किये जाने , अनुशासन बनाये रखने , उच्च मनोबल से कार्य किये जाने के लिये सभी शाखाओं को निर्देशित किया गया । उप पुलिस अधीक्षक , लाईन के द्वितीय अर्द्धवार्षिक निरीक्षण में रक्षित निरीक्षक रमेश चन्द्रा , सूबेदार तृप्ति सिंह राजपूत सहित कुल 70 अधिकारी कर्मचारी परेड पर उपस्थित थे ।