VIDEO अभी-अभी भिलाई में बाइक सवार युवकों को कार ने ठोका, दो लोग गंभीर, रॉन्ग साइड से आ रहा था कार

थाने में खड़ी कर को लेकर चलता बना चालक

कार चालक राजपाल सिंह

भिलाई। दुर्ग लिए के सुपेला थाना क्षेत्र में गुरुवार को रॉन्ग साइड से आ रही कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी जिसमें दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुपेला पुलिस ने बाइक और कार थाने लेकर आई। कुछ देर बाद एक्सीडेंट करने वाला चालक थाने में खड़ी कार को लेकर पुलिस वालों के सामने से फुर्र हो गया। इसपर आजाद हिन्द टाइम्स के संवाददाता को पुलिस वाले का कहना था की FIR नहीं हुई थी इसलिए कार को जाने दिया गया। FIR के बाद पकड़ लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार रिलायंस डिजिटल सर्विस सेंटर कांट्रेक्टर कॉलोनी में टेक्नीशियन के पद पर रिसाली भिलाई निवासी संदीप कुमार साहू और बालोद निवासी प्रेम प्रकाश साहू कार्यरत है। दोनों AC सुधारने के लिए सुपेला चौक से नेहरू नगर की ओर बाइक क्रमांक CG 07 BX 7335 से जा रहें थे। जैसे ही दोनों गुरुनाथ हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे कि रॉन्ग साइड नेहरू नगर की ओर से आ रही कार क्रमांक CG 07 LZ 2200 ने जोरदार ठोकर मार दी। इससे दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए। इस टक्कर से संदीप कुमार साहू रिसाली और बालोद के रहने वाले प्रेम प्रकाश साहू को गंभीर चोटें आई है। दुर्घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 को फोन कर इसकी सूचना दी। दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों को शास्त्री नगर स्थित बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों के परिजनों और साथी कर्मचारी दीप मांझी का कहना है कि इलाज के लिए मोटी रकम उनके पास नहीं है। घायल संदीप कुमार साहू के भाई प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि कार रिसाली निवासी राजपाल सिंह चला रहे थे। परिजनों ने बताया कि एक्सीडेंट करने वाले राजपाल सिंह का कहना है कि जो भी इलाज का खर्चा आएगा बिल दिखाने पर उसे भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन सवाल यह है कि पीड़ित परिवार के पास अभी इलाज के लिए पैसे नहीं है तो ऐसे में क्या करें? वहीं एक्सीडेंट के कुछ देर बाद कार चालक सुपेला थाने से चलता बना। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सुपेला चौक से नेहरू नगर चौक के बीच में सड़क में कहीं भी क्रॉसिंग नहीं है। इस कारण रॉन्ग साइड चलने वाली वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है और आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है।

चालक ने पीड़ितों को दिया पड़ोसी का मोबाइल नंबर और थाने में स्वयं का नंबर

परिजनों ने बताया कि कार चालक राजपाल सिंह ने उन्हें पड़ोसी का मोबाइल दिया है और थाने में उनके खुद का नंबर देकर कुछ देर के बाद गाड़ी लेकर चलते बने।