गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपु जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला अपने अवैध संबंध का खुलासा होने पर बिजली के खंभे पर चढ़ गई. महिला के तीन बच्चे हैं और पिछले सात साल से उसका अफेयर चल रहा था. इस बात की भनक जैसे ही उसके पति को हुई तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला आत्महत्या करने की धमकी देने लगी.
जानकारी के अनुसार पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध को उसके पति द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद महिला ने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया। एक महीने पहले, उसने कथित तौर पर एक इमारत की 5वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. इससे पहले महिला प्रेमी आत्महत्या का प्रयास करते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी.
एक हालिया मामले में, महिला को बिजली के हाई-टेंशन तार से बंधे बिजली के खंभे पर चढ़ते हुए देखा गया और उसका वीडियो बनाया गया. घटनास्थल से एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें महिला खंभे से उतरने से मना कर रही है और वहीं स्थानीय लोग उसे समझाने और वापस जमीन पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.