फोन पर मिली निलंबन की सूचना, हवलदार ने पत्नी और बेटी संग खाया जहर, पति-पत्नी की मौत

फोन पर मिली निलंबन की सूचना, हवलदार ने पत्नी और बेटी संग खाया जहर, पति-पत्नी की मौत

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फोन पर निलंबन की सूचना पर आरएएफ हवलदार ने पत्नी और बेटी संग जहर खा लिया। इससे पति-पत्नी की मौत हो गई वहीं नाबालिग बेटी गंभीर है।

जानकारी के अनुसार सरधना रोड स्थित गणपति एन्कलेव में रविवार सुबह 9 बजे आरएएफ के हवलदार केशपाल (45) ने पत्नी प्रियंका देवी (29) व बेटी नाव्या (15) के साथ जहर (सल्फास) खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तीनों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को हवलदार की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं देर रात प्रियंका ने भी दम तोड़ दिया। नाव्या की हालत गंभीर बताई गई है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति एन्कलेव में केशपाल अपने परिवार के साथ रहते थे। भाई महेश पाल के अनुसार वह मूलरूप से बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भड़ल धनौरा के रहने वाले हैं। छोटा भाई केशपाल आरएएफ में हवलदार के पद पर अंबाला में कार्यरत था और पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर तैनात था। परिवार में पत्नी प्रियंका, बेटी नाव्या और 12 वर्षीय बेटा विवान हैं।

सुबह 9 बजे जहर खाने के बाद केशपाल ने भाई महेशपाल को फोन कर बताया कि हमने जहर खा लिया है। मेरी हालत खराब है। प्रियंका और नाव्या को बचा लो। इसके बाद परिजन मौके पर आए। उन्होंने पहले कैलाशी अस्पताल और बाद में तीनों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान हवलदार केशपाल ने दम तोड़ दिया। देर रात प्रियंका की भी मौत हो गई। केशपाल की बेटी नाव्या का कहना है कि पापा दो दिन की छुट्टी पर आए थे और रविवार शाम को उन्हें लौटना था। इससे पहले ही सुबह पापा के मोबाइल पर कॉल कर बताया गया कि आपको निलंबित कर दिया गया है। इससे पूरा परिवार सदमे में आ गया और तीनों ने जान देने के लिए जहर खा लिया। नाव्या का कहना है कि जिस समय तीनों ने जहर खाया, उसका भाई विवान घर के बाहर खेल रहा था। वहीं केशपाल लगातार महिला अधिकारी के उत्पीड़न की जानकारी मां को दे रहे थे।