इज्तिमा में जुटे हजारों, की गईं अमन व सलामती की दुआएं

इज्तिमा में जुटे हजारों, की गईं अमन व सलामती की दुआएं

भिलाई। दावत-ए-इस्लामी का एक रोज का इज्तिमा 15 फरवरी की शाम सेक्टर-6 जामा मस्जिद में हुआ। इस दौरान अहले सुन्नत वल जमाअत के उलेमाओ ने अपनी तकरीर में पैगम्बर हजरत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम के बताए रास्ते पर अमल करने और जिंदगी बसर करने की तालीम दी। उलेमाओं ने पैगम्बर मुहम्मद के अमन व भाईचारे के पैगाम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की भी बात कही। इस इज्तिमा में 2000 से ज्यादा लोगों ने अपनी भागीदारी दी और जिक्र-अजकार के बाद दुआओं में शामिल हुए।

आखिर में मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई। सेक्टर-6 जामा मस्जिद के इमाम इकबाल अंजुम हैदर, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग व अराकीन ए कमेटी, दावते इस्लामी के कार्यकर्ता मुहम्मद यूसुफ अत्तारी, इज्जत अली, मिस्बाहुद्दीन, साहिल, नासिर, मुनव्वर सईद, रफीक और एजाज सहित अनेक लोगों की इस इज्तिमा को सफल बनाने में भागीदारी रही।