ऑन लाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की शतकीय कार्यवाही

ऑन लाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की शतकीय कार्यवाही

सट्टा कारोबार से जुड़े 10 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही में 14580/- रू नगदी, मोबाईल फोन सट्टा कारोबार का लेखाजोखा व केल्कुलेटर बरामद ।

 विगत 08 दिनों के दरम्यान ऑन लाईन सट्टा व सट्टा के कारोबार से जुड़े 100 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व थाना दुर्ग चौकी पद्मनाभपुर, मोहन नगर, जामुल, छावनी की संयुक्त कार्यवाही ।

दुर्ग। दुर्ग जिले में व्यापक पैमाने पर सट्टा पट्टी एवं ऑन-लाईन सट्टा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। जिसके तारतम्य में दिनांक 28.09.2022 को एण्टी क्राईम व सायबर युनिट एवं थानों की संयुक्त टीम को सट्टा पट्टी एवं ऑन-लाईन सट्टा से जुड़े लोगों को चिन्हांकित करते हुए उनकी पतासाजी कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया। टीम द्वारा सट्टा पट्टी व ऑन लाईन सट्टा में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु सूत्र लगाये गये थें, उक्त व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी क्रम में सूत्रों से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग ऑन लाईन सट्टा / सट्टा के कारोबार से जुड़े है जिन्हें थाना दुर्ग चौकी पद्मनाभपुर क्षेत्र से सुनील विश्वकर्मा एवं लालचंद देवदास, थाना मोहन नगर क्षेत्र से मुकेश चौहान, थाना जामुल क्षेत्र से लक्की सिंह, रवि निषाद एवं चम्पेश्वर बघेल, थाना छावनी क्षेत्र से नीरज प्रसाद, भानूप्रताप मनहरे, सागर जायसवाल एवं विशाल सोनकर को टीम द्वारा पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते रहें निरंतर पूछताछ करने पर सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा का काम करना स्वीकार किया जिससे आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 14580/- रूपये, सट्टा कारोबार का लेखा-जोखा, केल्कुलेटर जप्त किया गया। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना दुर्ग चौकी पद्मनाभपुर, मोहन नगर, जामुल, छावनी से की जा रही है। विगत 08 दिनों के दरम्यान ऑन लाईन सट्टा एवं सट्टा के कारोबार से जुड़े तकरीबन 100 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही अब तक की जा चुकी है भविष्य में भी दुर्ग पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।