दुर्ग के दैनिक वेतनभोगी ने मंत्रालय परिसर में की आत्महत्या, भाजयुमो ने मृतक के परिवार के लिए माँगा 50 लाख मुआवज़ा व नौकरी

दुर्ग के दैनिक वेतनभोगी ने मंत्रालय परिसर में की आत्महत्या, भाजयुमो ने मृतक के परिवार के लिए माँगा 50 लाख मुआवज़ा व नौकरी

दुर्ग । मंत्रालय खाद्य विभाग में पिछले 8 वर्षों से  पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दुर्ग हरिनगर निवासी योगेश वानखेड़े द्वारा छटनी कर नौकरी से हटाए जाने से तंग आकर मंत्रालय परिसर में ही आत्महत्या कर लिया गया। श्री वानखेड़े कई दिनो से अपनी नौकरी के लिए मंत्रालय के अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। आख़री में हदास होकर उसने ये आत्मघाती कदम उठाकर अपना जीवन लीला ही समाप्त कर लिया। इस धटना पर भाजयुमो दुर्ग ने आक्रोश जताया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष नितेश साहू महामंत्री गौरव शर्मा , पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश सोनकर,पीआरटी सदस्य रितेश शर्मा,नीति अनुसंधान प्रमुख पीयुष मालवीय,जिला उपाध्यक्ष राहुल दीवान,जिला मंत्री अमित पटेल मीडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू,सह मीडिया प्रभारी नीलेश सिन्हा,सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य ताम्रकार ,प्रचार प्रसार प्रमुख हिमांशु सिंह राहुल भट्ट,प्रशिक्षण प्रमुख नारायण दत्त तिवारी दुष्यंत साहू ,स्वाध्याय मंडल संयोजक नीलेश अग्रवाल, राहुल पाटिल, मंडल महामंत्री ईश्वर देवांगन, प्रेम साहू,ताम्रध्वज साहू,फलेंद्र यादव,आशीष पांडेय,निरंजय दुबे,जीतू नागरे,अभिनव शर्मा,सूर्यांशु शर्मा,विवेक शुक्ला,विशाल शर्मा,सानिध्य चंद्राकर,उदय पाल ,मानस विश्वकर्मा ,ईशु साहू,पिंटू निर्मलकर प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।