दुर्ग अंडर ब्रिज लोकार्पण विवाद: पार्षद सहित 7 समर्थकों पर FIR दर्ज

कठोर कार्रवाई के लिए रेलवे ने पुलिस विभाग को लिखा पत्र

दुर्ग अंडर ब्रिज लोकार्पण विवाद: पार्षद सहित 7 समर्थकों पर FIR दर्ज

दुर्ग। दुर्ग रायपुर नाका में गुरुवार को अंडर ब्रिज लोकार्पण को लेकर हुए विवाद के बाद रेलवे की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने पार्षद सहित उनके समर्थकों पर एफ आई आर दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता (कार्य) दुर्ग ने शिकायत करते हुए बताया कि निर्माणाधीन रायपुर नाका अंडर ब्रिज क.444 दुर्ग मे तितुरडीह के पार्षद अरुण सिंह एंव उनके समर्थको द्वारा पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की, बेरीकेट तोडने, शासकीय संपति को नुकसान पहुचाने तथा बलपूर्वक निर्माणाधीन रोड अंडर ब्रिज मे प्रवेश किया गया।
आज दिनांक 15.09.2022 को समय लगभग 11:30 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के पार्षद  अरुण सिंह, गोविन्द नायडू, अभिशेख शर्मा, कृष्णा चौहान, राजेश शर्मा, श्रीकांत नायक, मंगल सिंह, शिवम् सिंह तथा अन्य समर्थको के साथ रायपुर नाका स्थित निर्माणाधीन रोड अंडर ब्रिज के सिंधिया नगर छोर के प्रवेश द्वार पर शासन प्रशासन एवं पुलिस बल अधिकारियों द्वारा बातचीत कर समझाने का प्रयास किया गया किन्तु अरुण सिंह अपने समर्थको के साथ उग्र होकर रोड अंडर ब्रिज की सुरक्षा में लगाये गए दो लेयर की बेरिकेडिंग एवं रखी कुर्सियों को अपने समर्थको के साथ बल पूर्वक तोड़कर रोड अंडर ब्रिज में प्रवेश करने का प्रयास किया गया, तथा कानून व्यवस्था में लगे RPF, GRP, एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों के साथ धक्का मुक्की की गयी । पार्षद अरुण सिंह और उनके समर्थको के बल पूर्वक प्रवेश को रोकने के दौरान सुरक्षा में लगे बलों के जवानों को चोट भी लगी है।

सुरक्षा कुछ अरुण सिंह एवं उनके समर्थको द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस बल के साथ मारपीट कर शासकीय सम्पति को नुकसान पहुचाया गया है। अरुण सिंह एवं उनके समर्थको के इस कृत्य से रोड अंडर ब्रिज में कार्य कर रहे मजदूर, ठेकेदार तथा शासकीय कर्मचारी में दहशत व्याप्त है ।