गोवंश मांस तस्करी का खुलासा, वाहन से मिला भारी मात्रा में मांस, चार आरोपी गिरफ्तार

गोवंश मांस तस्करी का खुलासा, वाहन से मिला भारी मात्रा में मांस, चार आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सामरीपाट पुलिस ने गोवंश मांस तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वाहन समेत बड़ी मात्रा में मृत पशु का मांस जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना सामरीपाट क्षेत्र की है। ग्राम बड़वानी के पास वाहन से मांस की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में सरफुद्दीन अंसारी उर्फ बबलू, मुन्नी अंसारी, सगीरा बानो और जममुद्दीन अंसारी शामिल हैं। सभी बलरामपुर और झारखंड के रहने वाले बताए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वाहन में मृत पशु मांस भरकर बिहार ले जाने की योजना बनाई थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और चारों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन से बरामद मांस को जब्त कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क) और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराओं 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी सरफुद्दीन अंसारी पर पहले से भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई में बलरामपुर पुलिस की विशेष टीम, आरक्षक और स्थानीय पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही।