सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते 7 व्यक्ति गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते 7 व्यक्ति गिरफ्तार

दुर्ग। मादक पदार्थों और अवैध शराब सेवन पर रोक लगाने के लिए दुर्ग पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में रविवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की गई।  पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते 7 लोगों को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें नगपुरा क्षेत्र से 2, भिलाई नगर से 3 और जामुल से 2 व्यक्ति शामिल हैं।  दुर्ग पुलिस का कहना है कि शहर में अड्डेबाजी और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन जैसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।