मड़ई मेला में पुलिस की सख्ती, 70 युवकों से निकलवाए लोहे के कड़े

दुर्ग। रानीतराई में आयोजित मड़ई मेले के दौरान पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए असामाजिक किस्म के युवकों पर नजर रखी। आयोजन के बीच थाना रानीतराई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करते हुए मेले में बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर घूम रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने ऐसे करीब 70 युवकों के लोहे के कड़े उतरवाए और उन्हें दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मकसद मेले को शांतिपूर्वक और बिना किसी विवाद के संपन्न कराना था।

पुलिस की यह कार्रवाई मेले में मौजूद आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे सही कदम बताया। उनका कहना था कि इससे माहौल शांत रहा और भीड़ में किसी तरह की दबंगई या डर का माहौल नहीं बना।