छत्तीसगढ़ में नक्सली में 3 जवान शहीद,14 घायल
सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर है. यहां जवानों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. गोलीबारी में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि, 14 जवान घायल हैं. इस मुठभेड़ में 4 जवानों को गोली लगी. एक जवान को बुलेट लगी, जबकि बाकी जवान बीजीएल (देशी बम) के छर्रे से घायल हुए. घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया. जवानों का इलाज रायपुर में किया जाएगा. बता दें, 30 जनवरी को कोबरा और एसटीएफ ने नक्सलियों के कोर इलाके में दस्तक दी. उनकी दस्तक होते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दरअसल, नक्सली नहीं चाहते कि सुरक्षाबल इस इलाके में कैंप स्थापित करें. जिस जगह मुठभेड़ हुई वो वही जगह है जहां 22 जवान शहीद हुए थे.
गौरतलब है कि, जवान जिला मुख्यालय से करीब 120 किमी दूर नक्सल प्रभावित इलाके टेकलगुड़ा में कैंप स्थापित करने पहुंचे थे. दोपहर करीब 12 बजे नक्सलियों ने उन पर चौतरफा हमला बोल दिया. उनके पास अत्याधुनिक हथियार थे. उनसे वे जवानों पर तड़ातड़ गोलियां चलाने लगे. कैम्प की सुरक्षा में लगे कोबरा और एसटीएफ के जवानों ने भी जवाब में गोलीबारी की. यह गोलीबारी शाम 4 बजे होती रही. बता दें, सुकमा पुलिस ने टेकुलगुडम में सुरक्षाबल के जवानों का नया कैंप आज ही खोला था. कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर गश्त करने निकले. इसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया.
मुठभेड़ में घायल 8 जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है. घायल जवानों को एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायण अस्पताल, और मोवा स्थित बालाजी अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा. वहीं 7 जवानों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ कोबरा 201 बटालियन के जवान रावत ओमप्रकाश, मलकीत सिंह, टी मधु कुमार और अविनाश शर्मा को रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज शुरू हो गया है.
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से मुक्ति दिलाने बस्तर पुलिस एवं तैनात सुरक्षा बल संकल्पित है। वर्ष 2021 में टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में हमें भारी क्षति पहुंचने के बावजूद जनहित में विचार करते हुए आज पुन: हम मजबूती से टेकलगुड़ेम गांव में कैम्प स्थापित कर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।
- शहीद जवानों की सूची
01 आरक्षक देवन सी, 201 कोबरा
02 आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा
03 आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ
- घायल जवानों के नाम
- • ओमप्रकाश- कोबरा बटालियन C-201
- • हरेंद्र सिंह- कोबरा बटालियन C-201
- • खड़ेकर रामदास - कोबरा बटालियन C-201
- • गोपीनाथ बासू भातरी- कोबरा बटालियन C-201
- • टी मधुकुमार - कोबरा बटालियन B-201
- • मलकीत सिंह- कोबरा बटालियन B-201
- • सिपाही लांबा - कोबरा बटालियन B-150
- • राजेश पंचाल - कोबरा बटालियन C-201
- • मनोज नाथ- कोबरा बटालियन C-201
- • मो. इरफान- कोबरा बटालियन C-201
- • ई. वेंकटेश- कोबरा बटालियन C-201
- • विकास कुमार- कोबरा बटालियन C-201
- • अविनाश शर्मा- कोबरा बटालियन B-201