भिलाई में ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया नशे का सौदागर, सुपेला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

भिलाई में ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया नशे का सौदागर, सुपेला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात एक युवक को 8.73 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। युवक सुपेला के दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान में ब्राउन शुगर बेच रहा था। उसके कब्जे से जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 19000 रुपए बताई जाती है। सुपेला पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा धारा -21(ख), 27(क)  एन.डी.पी.एस. एक्टके तहत कार्रवाई करते हुये रिमांड में जेल भेज दिया है।

सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12.01.2024 की रात्रि करीबन 11 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान सुपेला के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर विक्रय करने आया है।  सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर संदेही को घेराबंदी का पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम सदेश मेश्राम पिता रमेश मेश्राम उम्र 28 साल निवासी टीचर कालोनी छोटा भवानी नगर सरस्वती नगर रायपुर का रहने वाला बताया। आरोपी सदेश मेश्राम के कब्जे से 18 नग ब्राउन शुगर पुड़िया, 8.73 ग्राम कीमती 19000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी को आज दिनांक 12.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि नरेन्द्र सोनी, प्र.आर. अभय शुक्ला, आरक्षक विवेक सिंह, जुनैद सिद्धीकी, विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्र--37/2024
धारा--21(ख), 27(क)  एन.डी.पी.एस. एक्ट
जप्ती-18 नग ब्राउन शुगर पुड़िया,  8.73 ग्राम कीमती 19000 रूपये
आरोपी का नाम- सदेश मेश्राम पिता रमेश मेश्राम उम्र 28 साल निवासी टीचर कालोनी छोटा भवानी नगर सरस्वती नगर रायपुर