जमगांव (आर) एवं उतई में हुए चोरी का खुलासा, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

5 नग मोबाईल, ईयर फोन, चार्जर एवं कास्मेटिक सामान बरामद

जमगांव (आर) एवं उतई में हुए चोरी का खुलासा, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

दुर्ग। पुलिस ने थाना जामगॉव (आर) एवं थाना उतई क्षेत्रान्तर्गत घटित दुकान में चोरी के मामलों का खुलासा किया है। 2 आरोपी एवं विधि विरूद्ध संघर्षत बालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये विभिन्न कम्पनीयों के 5 नग मोबाईल, ईयर फोन, चार्जर एवं कास्मेटिक सामान बरामद की गई है। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में अलग-अलग थानों से चोरी, लूट, हत्या के मामले में चालानी कार्यवाही हो चुकी है।एसीसीयु टीम, थाना उतई एवं थाना जामगॉव (आर) की संयुक्त टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर ये सफलता पाई है।

 पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा शहरी-देहात क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी के अपराध के रोकथाम हेतु दिषा निर्देष प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग राजीव शर्मा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु युनिट निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी थाना जांमगॉव (आर) एवं थाना प्रभारी थाना उतई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी। 
    इसी दौरान दिनांक 03.09.2023 को प्रार्थी सुभाष चंद्र चंद्राकर निवासी ग्राम जामगॉव आर, जिला दुर्ग ने थाना जामगॉव (आर) में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी सौम्या किराना स्टोर्स के नाम से दुकान संचालित करता है दिनांक 02.09.23 के रात्रि करीबन 09 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था जो दिनांक 03.09.2023 के सुबह करीबन 7 बजे वापस दुकान आकर देखा तो दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ एवं शटर एक तरफ उठा हुआ था अन्दर जा कर देखा तो सामान बिखरा हुआ था विभिन्न कम्पनियों का कास्मेटिक सामान नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना  जामगॉव (आर) में अपराध क्रमांक 75/2023, धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
    दिनांक 03.09.2023 को प्रार्थी प्रवीण कुमार बंजारे निवासी ग्राम आमालोरी, थाना उतई, जिला दुर्ग नेें थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी प्रवीण मोबाईल के नाम से दुकान संचालित करता है दिनांक 02.09.23 के रात्रि करीबन 09ः30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था जो दिनांक 03.09.2023 के सुबह करीबन 10ः00 बजे वापस दुकान आकर देखा तो दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ एवं शटर एक तरफ उठा हुआ था अन्दर जा कर देखा तो सामान बिखरा हुआ था विभिन्न कम्पनियों का 05 नग मोबाईल, ईयरफोन, चार्जर एवं नगदी 1000 रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 259/2023, धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
    गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर दुकानों के आसपास क्षेत्रो के सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के अवलोकन पर 03 संदेहियों को चिन्हाकित किया गया एवं फुटेज से प्राप्त संदेहियों के हुलिये के आधार पर पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये। लगाये गये विशेष सुत्रों द्वारा कुछ ही घण्टो में 02 संदेहियों की पहचान कर ली गई। आरोपियों की पहचान होने पर (01) जलालूद्दीन उर्फ गट्टू पठान (02) पंकज साहू एवं एक विधि विरूद्ध संघर्षत बालक को घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर तीनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। टीम द्वारा चोरी किये गये मषरूका इलेक्ट्रानिक सामान विभिन्न कम्पनियों के 05 नग मोबाईल, ईयरफोन, चार्जर, एवं कास्मेटिक सामान जुमला कीमती 75,000/- रू. आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना जामगॉव (आर) एवं थाना उतई से की जा रही। 
   उक्त कार्यवाही में सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. नरेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक नरेन्द्र सहारे, शौकत खान, बालमुकुन्द, थाना जामगॉव आर से जितेन्द्र चंद्राकर, एवं थाना उतई से प्र.आर. ब्रम्हानंद की उल्लेखनीय भूमिका रही । 
  आरोपी:- 
01 जलालूद्दीन उर्फ गट्टू पठान पिता जैनूद्दीन उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम बघेरा, थाना दुर्ग, जिला दुर्ग
02 पंकज साहू पिता धनंजय साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम कोटनी, थाना पुलगॉव, जिला दुर्ग