भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने फेस आईडी सिस्टम की फोटोग्राफी पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
भिलाई। फेस आईडी सिस्टम द्वारा अटेंडेंस सिस्टम लागू करने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र में फोटोग्राफी चालू करने का कर्मचारियों द्वारा विरोध संघ के पदाधिकारियों के पास सुबह से ही शुरू हो गया। संघ द्वारा विषय को गंभीरता से लेते हुए दोपहर 1 बजे संघ कार्यालय सेक्टर 6 में सदस्यों की बैठक बुलाई गई और उसमें सर्वसम्मति से निर्णय कर अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन से मिलकर फोटोग्राफी सिस्टम को रोकने की मांग की गई।
काफी संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य इस्पात भवन पहुंचे। संघ के 7 सदस्य चर्चा करने हेतु गए। संघ ने बताया कि पहले भी हम मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर के समक्ष इसका विरोध कर चुके हैं और पहले एन जे सी एस में लंबित मुद्दों को हल कर कर्मचारियों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जाए। संयंत्र के उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि होने के बाद भी इंसेंटिव स्कीम में 2007 के बाद कोई बदलाव नहीं किया गया। आवास सुविधा अस्पताल सुविधा में सुधार पदनाम इनका समाधान कर्मचारियों के लिए पहले जरूरी है। प्रबंधन इन विषयों पर ध्यान न देकर नए-नए नियम लाकर कर्मचारियों को और उकसाने का कार्य कर रहा है। कार्यपालक निदेशक ने यूनियन से सहयोग करने हेतु कहा और अन्य मुद्दों पर बातचीत का आश्वासन दिया यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने कर्मचारियों के विषयों पर निर्णय किए बिना किसी भी नए नियम को लागू करने में यूनियन का सहयोग न देने की बात कही। कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा कि पहले कर्मचारियों को अपने आर्थिक मुद्दों की चिंता है। अतः इसका समाधान प्राथमिकता से किया जाए। बैठक आधे घंटे चली और चर्चा सार्थक रही। बैठक में कार्यपालक निदेशक पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर, महाप्रबंधक जेन एन ठाकुर, उप महाप्रबंधक विकास चंद्रा, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, महामंत्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, आईपी मिश्रा, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, प्रदीप पाल उपस्थित थे।