भिलाई के पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह-सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गया प्रार्थी

सांसद विजय बघेल के आश्वासन के बाद सतपाल सिंह उतरे नीचे

भिलाई के पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह-सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गया प्रार्थी

वार्ड- 64 के पार्षद अभय सोनी और उनके बेटे अमन सोनी

भिलाई। भिलाई के कांगे्रसी पार्षद और उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीडि़त ने शुक्रवार की सुबह सेक्टर-10 स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही  पुलिस के आला अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच नीचे उतरने की गुजारिश करती रही, लेकिन प्रार्थी नहीं उतरा। सांसद विजय बघेल सूचना पर मौके पर पहुंचे। सांसद विजय बघेल के आश्वासन के बाद पीडि़त सतपाल सिंह मोबाइल टावर से नीचे उतरा।
ज्ञात हो कि सतपाल सिंह ने वार्ड- 64 के पार्षद अभय सोनी और उनके बेटे अमन सोनी पर मारपीट का आरोप लगाया था। पार्षद ने बेटे और अन्य साथियों के साथ थाने में घुसकर सतपाल सिंह के साथ जमकर पिटाई की। इसके बाद जब पीडि़त सतपाल सिंह सेक्टर-6 कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पार्षद अभय सोनी और उनके बेटे अनम वहां भी जा पहुंचे। थाने में आकर पार्षद और उनके बेटे ने पुलिस के सामने ही सतपाल सिंह से मारपीट की। आरोपी नेता पर पगड़ी खोलने का भी आरोप लगा है। विधानसभा चुनाव में रुपये लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए भिलाई निगम के एक कांग्रेसी पार्षद ने अपने ही वार्ड में रहने वाले एक व्यक्ति को पहले सेक्टर-9 चौक पर पीटा और उसके बाद भिलाई नगर थाने में गुंडई की। पार्षद ने बेटे और अन्य साथियों के साथ थाने में घुसकर सतपाल सिंह के साथ जमकर पिटाई की। पार्षद ने पुलिस के जवानों पर रौब झाड़ते हुए दुव्र्यवहार किया। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हुआ। पीडि़त  सतपाल सिंह की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपित पार्षद, उसके बेटे और अन्य लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पीडि़त ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि रविवार की रात को उसे फोन कर सेक्टर-9 चौक पर बुलाया गया। पीडि़त वहां पहुंचा तो वहां उससे मारपीट की गई। वहां से पीडि़त सतपाल सिंह सीधे भिलाई नगर थाने पहुंचा और शिकायत की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने एफआइआर की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान आरोपित पार्षद अभय सोनी, उसका बेटा अमन सोनी अन्य लोग थाने पहुंच गए। थाना में घुसकर आरोपितों ने पीडि़त से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक की पगड़ी गिर गई। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपितों को रोकने की कोशिश की तो आरोपितों ने पुलिस वालों से भी धक्का-मुक्की की। किसी तरह से मामले को संभाला गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की। वहीं सतपाल सिंह के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*  

https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV

www.azadhindtimes.com