पंचायत का सबमर्सिबल पंप चोरी: अंजोरा पुलिस ने दो आरोपियों और एक अपचारी बालक को पकड़ा

दुर्ग। चौकी अंजोरा थाना पुलगांव पुलिस ने ग्राम रसमड़ा पंचायत के सबमर्सिबल पंप चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों और एक अपचारी बालक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया सबमर्सिबल मोटर पंप बरामद कर लिया है।

ग्राम पंचायत रसमड़ा के पंच बालकिशन निषाद ने चौकी अंजोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव की पानी टंकी में पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन और पंप लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान 28 दिसंबर 2025 की रात वहां लगे नए सबमर्सिबल पंप को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 07/26 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और संदेह के आधार पर सुमेश निर्मलकर और निखिल रामटेके को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 28 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे वे लोग मौके पर पहुंचे थे और हैक्सा ब्लेड से वायर काटकर सबमर्सिबल पंप चोरी कर अपने घर में छुपाकर रख दिया था। पंप बेचने के लिए ग्राहक भी तलाश रहे थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि घटना में एक अपचारी बालक को भी शामिल किया गया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया, जबकि अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेलन सिंह साहू, प्रआर 147 बिरेन्द्र सिंह, प्रआर 1221 सूरज पांडेय, आरक्षक टोमन देशमुख और राजेश अनंत की अहम भूमिका रही।
बरामदगी
चोरी किया गया सबमर्सिबल पंप, कीमत लगभग 25,000 रुपये।
आरोपियों के नाम
सुमेश निर्मलकर, उम्र 19 वर्ष
निखिल रामटेके, उम्र 19 वर्ष
एक अपचारी बालक
सभी निवासी ग्राम रसमड़ा, शीतला पारा, चौकी अंजोरा

