दुर्ग पुलिस ने चिट्टा बेचने वाले दो आरोपी पकड़े, 5.6 ग्राम हेरोइन बरामद

भिलाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने चिट्टा बेचने और नशा करने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर उनके पास से करीब 5.600 ग्राम सिंथेटिक हेरोइन (चिट्टा) और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख 12 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठ धाम दशहरा मैदान कैम्प 2, भिलाई में उत्तम सिंह उर्फ बॉबी और मोहित सिंह चिट्टा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना छावनी पुलिस टीम ने घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के कब्जे से 5.600 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21 (ख) और 27 (ए) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस अब चिट्टा सप्लाई के स्रोत, पेडलर और कोरियर नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। साथ ही आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
-
उत्तम सिंह उर्फ बॉबी, उम्र 28 वर्ष, निवासी कैम्प 2 भिलाई
-
मोहित सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी कैम्प 1 भिलाई, खुर्सीपार

