विधायक ललित चंद्राकर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मरोदा टैंक भिलाई और पुरई में वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण और बाल मेला समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना से हुई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और उनका आत्मविश्वास मजबूत होता है। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती सीमा दवे, भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, एकनाथ अनुपम साहू, राजू राकेश जंघेल, महामंत्री चंदू देवांगन, प्रवीण यदु, सरपंच डोमार सिंह साहू, सोसाइटी अध्यक्ष फलेंद्र सिंह राजपूत सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

