गुलाब और चलकेट के साथ दिशा संस्था का ट्रैफिक जागरूकता अभियान

गुलाब और चलकेट के साथ दिशा संस्था का ट्रैफिक जागरूकता अभियान

भिलाई। सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित अग्रणी संस्था "दिशा" द्वारा एक महत्वपूर्ण जनहितकारी पहल के अंतर्गत रविवार, 27 जुलाई 2025 को भिलाई ट्रैफिक पुलिस के सहयोग एवं मार्गदर्शन में एक प्रभावशाली "ट्रैफिक जागरूकता अभियान" का आयोजन किया गया। यह अभियान भिलाई के मुख्य सड़क सेंट्रल एवेन्यू के सेक्टर 7 एवं 8 के मध्य स्थित स्टील क्लब चौक पर संपन्न हुआ।

यह पहल उन बढ़ते खतरों की पृष्ठभूमि में आयोजित की गई, जिनका संबंध तेज गति से वाहन चलाने, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी एवं सड़क पर असावधानी से हो रहे दुर्घटनाओं से है, जिनमें आमजन को गंभीर हानि एवं जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है। इस अभियान में संस्था के कई सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से राजेश धारकर, श्री रामानुजन राजू, जी. एस. संधू, बापी दास, शांतनु दासगुप्ता, सुजीत चक्रवर्ती, श्री जवाहर, भास्कर देवनाथ, के सी राव, उत्तम डे,श्री अजय दुबे आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

इस अभियान की विशेषता रही दिशा संस्था के सदस्यों ने ट्रैफिक जागरूकता के इस कार्य में न केवल उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि सड़क पर उपस्थित नागरिकों को नियमों के प्रति जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का अभिवादन कर उन्हें गुलाब का फूल एवं चलकेट दिया गया। संस्था के सदस्यों ने पंपलेट्स वितरण, प्ले कार्ड्स, बैनर, एवं मौखिक संवाद के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के महत्व को समझाया। इस दौरान राहगीरों एवं वाहन चालकों से आग्रह किया गया कि वे हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा एवं संकेतों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा “सड़क सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। यदि हम ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो न केवल जानलेवा हादसों से बच सकते हैं, बल्कि अनेकों को जीवनदान भी दे सकते हैं।”संस्था के सक्रिय सदस्य शांतनु दासगुप्ता ने भी जागरूकता का संदेश देते हुए कहा --“सड़क पर सुरक्षित रहना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए नियमों का पालन आवश्यक है। यह न केवल स्वयं की रक्षा करता है, बल्कि दूसरों के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है।”

अंत में दिशा संस्था के संस्थापक सदस्य श्री रामानुजन राजू ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए मैडम ऋचा मिश्रा, ए.एस.पी. ट्रैफिक, तथा उनके अधीनस्थ ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं समस्त पुलिस बल के प्रति ह्रदय से आभार प्रकट किया। यह “ट्रैफिक जागरूकता अभियान” न केवल भिलाई शहर के नागरिकों के लिए एक सशक्त संदेश था, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि सामाजिक संस्थाएं जब प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करती हैं, तो सामाजिक परिवर्तन की गति निश्चित रूप से तेज होती है।