पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, सांसद विजय बघेल ने बजरंगबली की पूजा अर्चना कर उतारी आरती

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल फिनिशिंग एरिया में कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों एवं बीएसपी वर्कर्स यूनियन के सहयोग से भव्य हनुमान मंदिर के निर्माण पश्चात पंचमुखी भगवान बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा पंडित मुकेश पांडे एवं मुख्य यजमान दुर्ग सांसद विजय बघेल के कर कमलों द्वारा की गई l
मंदिर कमेटी के प्रमुख डीपी सिंह ने कहा कि इसी साल हनुमान जयंती पर कुछ साथी कर्मचारियों ने आपस में मिलकर मंदिर निर्माण का संकल्प लिया और बीएसपी वर्कर्स यूनियन को भी अपने सहयोगी के रूप में साथ लिया। फलस्वरूप सभी के प्रयासों से कुछ माह के अंत्राल में ही मंदिर का निर्माण पूरा हो गया और मई 27 मंगलवार को मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई l रेल मिल के पूर्व कर्मचारी रहे सांसद विजय बघेल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना कर आरती उतारी l
आयोजन प्रमुख डीपी सिंह ने बताया कि इस पूरे आयोजन में सनातन धर्म प्रेमी कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने माहिती भूमिका निभाई साथ ही बीएसपी वर्कर्स यूनियन की पूरी टीम का भरपूर सहयोग मिला l उन्होंने बताया कि मन्दिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं के लिए विशाल महा भंडारा की व्यवस्था की गई थी जिसमें लोगों ने भगवान बजरंगबली का मुख्य प्रसाद लड्डू, हलुआ, बूंदी, पूड़ि, खिचड़ी, चटनी ग्रहण किया। साथ ही सांसद विजय बघेल द्वारा बजरंगबली के मूर्ति दानदाता काजू राम जी का सम्मान किया गया l
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विजय बघेल रेल मिल में एक कर्मचारी के रूप में कार्य करते हुए अपने अनुभव एवं दिनचर्या को उपस्थित कर्मचारियों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया जिस जगह पर आज यह मंदिर बनाया गया है इसी जगह पर मैं अपने सभी साथियों के साथ बैठकर सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का भजन इसी बरगद के पेड़ के नीचे किया करता था। उन्होंने कहा सांसद का पद बाद में है आप सब हमें अपना सहकर्मी साथी ही समझें। उन्होंने भावपूर्वक उपस्थित कर्मियों जिसमें महिलाएं भी शामिल थी सब के करीब जाकर यथा उचित अभिवादन किया तथा सभी के साथ यादगार के रूप में ग्रुप फोटो खिंचवाया इस दौरान सांसद विजय बघेल भावुक से हो गए। उन्होंने कहा मेरा प्रयास रहता है भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए मैं कुछ करता रहूँ l जब भी अवसर मिला कर्मचारियों की समस्याओं को लोकसभा में भी मेरे द्वारा उठाया जाता रहा है। कर्मचारी हित में हमारा प्रयास लगातार होता रहेगा। उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा एवं संयंत्र हित लाभ की भगवान् बजरंग बली से प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयंत्र प्रबंधन, आई आर एवं बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, उप महासचिव डीपी सिंह, विमलकांत पांडे, संदीप सिंह, अमित बर्मन, के पी वर्मा, काजू राम, मोहन, मंगेश हरदास, सुभाष चंद्र महाराणा, सी नरसिंह राव, सुरेश सिंह, दीप राम वर्मा, छविराज, लक्ष्मी नारायण, राजशेखर, टेपचंद्र, थानेश्वर, राजकुमार सिंह, नितिन कश्यप, शेख मेहमुद, बी जोगा राव,धनंजय कुमार गिरी, मनोज डटसेना, अजय तमुरिया, रंजीत कुमार, कुंते लाल साहू, प्रवीन यादव, रेजी कुमार, रविंद्र कुमार यादव, लक्ष्मी नारायण, कबीर साहू, गोपाल कृष्ण वर्मा, इनाम सिन्हा आदि उपस्थित थे l