नगर निगम का अतिक्रमण पर एक्शन, दुकानदारों में मचा हड़कंप, कूलर, स्टैंड चेयर, त्रिपाल को किया जब्त

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर को बेहतर व सुंदर बनाने की दिशा में बाजार व अतिक्रमण विभाग टीम ने मेयर अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश और बाजार अधिकारी शुभम गोइर के दर्शन पर बाजार क्षेत्र पटवा लाइन, कपड़ा लाइन, पांच कंदील, कुनवा चौक में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार भी जारी रहा।
इस दौरान अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में कार्रवाही शुरू किया गया। कार्रवाही के मौके पर उन्होंने दुकानदारों को दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। पटवा लाइन व पांच कंडील बाजार क्षेत्र सडक़ किनारे रखें दुकानो के बाहर विज्ञापन बोर्ड को हटवाया।साथ ही दुकान के बाहर समान सजाकर रखें कूलर,त्रिपाल,स्टेंड स्टूल सहित चेयर के अलावा सामग्री को जब्त किया गया।
अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकानदार दुकानों के सामने अतिक्रमण न करें। अगर कोई दुकानदार अतिक्रमण करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ चालान कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हथठेले व सडक़ घेरकर पसरा लगाकर दुकानों के बाहर चबूतरा हटवाने की चेतावनी दी कि 24 दिन का समय अगर वह सडक़ पर दिखाई देंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण हटाओ मुहिम जोर पकड़ा है।सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग के तहत नगर निगम का यह अभियान चल रहा है।कार्रवाई के अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर ने बताया कि बाज़र क्षेत्र भीड़ वाले इलाके में अवैध कब्जे से ट्रैफिक होता था जाम इसलिए कार्रवाही किया जा रहा है। अतिक्रमण तोडूदस्ता टीम के कर्मचारीगण मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाओ मुहिम जोर पकड़ा है।सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग के तहत नगर निगम का यह अभियान चल रहा है।बाज़र क्षेत्र भीड़ वाले इलाके में अवैध कब्जे से ट्रैफिक होता था जाम इसलिए कार्रवाही किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्र व्यवसायिक क्षेत्र होने से वहां पर भारी संख्या वाहनों की आवाजाही होती रहती है. हमेशा भीड़ भाड़ वाले इस मार्ग पर बड़े-छोटे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही दिनभर होती रहती है। इस कारण ट्रैफिक का दबाव रहता है, इस कारण वहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी।